भारी बर्फबारी के पश्चात जीटीए में खिली धूप

– फैमिली डे वाले दिन रहा मौसम एकदम साफ, लोग खुलकर निकले अपने घरों से बाहर
– कई ईलाकों में बर्फ जमाव बना लोगों के लिए परेशानी का सबब
टोरंटो। बहुत दिनों के पश्चात टोरंटोवासियों को एक साफ दिन का आनंद उठाने का मौका मिला, पिछले कुछ दिनों से भारी बर्फबारी के पश्चात अंतत: फैमिली डे वाले दिन लोगों ने धूप का भरपूर आनंद उठाया, लोग अपने घरों में कंबल छोड़कर बाहर निकले और साफ मौसम का आनंद उठाया, गोल्डन हॉर्सशू प्रांत में पिछले कई दिनों से भारी बर्फबारी ने लोगों का जनजीवन अव्यवस्थित कर रखा था। मौसम विभाग के अनुसार भी कैनेडा के कई प्रांतों में 5 से 15 मीटर तक की बर्फबारी हुई जिसने लोगों का पूरा जीवन जैसे घरों में ही जमा दिया। आज इतने दिनों के पश्चात जब मौसम खुला तो लोगों ने खुलकर अपने घरों से बाहर आकर मौसम का आनंद लिया और बहुत देर तक बाहरी चहल-कदमी भी की। मौसम विभाग की चेतावनी के पश्चात लोग अपने घरों से बाहर ही नहीं निकल रहे थे, सभी को यही डर था कि कहंी वे बर्फींले तूफान में न फंस जाएं, परंतु जल्द ही मौसम साफ हो जाने से लोगों की प्रसन्नता वापस आ गई और उन्होंने खुले आसमान से खिली धूप का भरपूर आनंद उठाया। ये मौसम उन बेघरों के लिए भी वरदान साबित हुआ जिन्होनें अभी तक अपना कोई भी आश्रय स्थल नहीं देखा था या यूं कहें कि उन्हें अभी तक किसी ने निवास के लिए स्थान नहीं दिया था। मौसम विभाग के साथ इसके पश्चात अभी हाल-फिलहाल में ताजा बर्फबारी के कोई संकेत नहीं मिल रहे, इसलिए लोगों से अपनी दिनचर्या को पूर्व की भांति करने की सलाह दी गई हैं।
You might also like

Comments are closed.