मित्र की पत्नी के साथ दुराचार करने वाले आरोपी की होगी दोबारा जांच
– दो वर्ष पश्चात इस केस के कई अनसुलझे पहलुओं को उठाया गया और कोर्ट की भूल को उजागर करते हुए मामले की पुन: जांच के आदेश जारी करने की अपील की गई।
टोरंटो। ओंटेरियो के उच्च न्यायालय ने अपने उस फैसले पर पुन: विचार हेतु जांच प्रक्रिया को नए सिरे से आरंभ करने की आज्ञा दी हैं, ज्ञात हो कि वर्ष 2017 में हुई इस घटना में टोरंटो निवासी द्वारा अपने मित्र पर बलात्कार का आरोप लगाया गया, पीड़ित के अनुसार वह उसकी महिला मित्र और उसका अभिन्न पुरुष मित्र एक विवाह उत्सव में भाग लेने गए, जहां रात्रि निवास हेतु इन तीनों ने एक हॉल किराए पर लिया जिसके दो कमरों में इन्होंने अपने सोने का प्रबंध किया, पीड़ित व उसकी महिला मित्र एक कमरे में ठहरे जबकि उसका आरोपी मित्र दूसरे कमरे में ठहरा। जब सभी लोग विवाह उत्सव में भाग लेकर वापस लौट रहे थे तो उन्होंने देखा कि आरोपी मित्र महिला मित्र के कमरे के बाहर अव्यवहारिक क्रिया कर रहा हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि उसने महिला के साथ यौनाचार किया, जिसके आरोप में उस पर केस चलाया गया और उसे इसका दोषी करार दे दिया गया, परंतु लगभग दो वर्ष बीत जाने के पश्चात पीड़ित जोड़े को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने इस केस की दोबारा जांच की अपील की, जिसके पश्चात कोर्ट ने आरोपी से पूछा कि उन्होंने इस बारे में उसी समय स्पष्ट कुछ क्यों नहीं कहा। अबकी बार अपीलकर्त्ता के खिलाफ इस प्रकार के आरोप को सिद्ध करने की बात कहीं गई हैं। याचिकाकर्त्ता से कहा गया कि वह उस समय दरवाजे के पास खड़े उस व्यक्ति को सही से पहचाने और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाकर केस की पुन: सुनवाई प्रारंभ करें। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि महिला ने उस समय बहुत अधिक शराब पी रखी थी, इसलिए वह किसी को भी पहचानने की स्थिति में नहीं थी, तो कोर्ट ने उनके बयान पर कैसे कार्यवाही कर दी। न्यायाधीश को अपनी भूल सुधारते हुए इसकी पुन: जांच करवानी चाहिए और सही आरोपी को सजा दिलवानी चाहिए।
Comments are closed.