बजट 2019 : डाग फोर्ड की सरकार से लोगों को बहुत अधिक आशाएं
क्वीन्स पार्क में लौटे एमपीपी इस बार स्वास्थ्य व शिक्षा योजनाओं पर कार्य कर सकते हैं
औटवा। आगामी बजट के लिए आरंभ हुए सत्र में इस बार सभी की निगाहें प्रीमियर डाग फोर्ड के बजट पर रहेंगी, इस सत्र का मुख्य एजेंडा स्वास्थ्य व शिक्षा रहेगा, प्रोगरेसीव कंजरवेटिवस के एमपीपी ने मीडिया को बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य विपक्षियों को प्रशनकाल में संतुष्ट करना रहेगा, प्रशनकाल में विपक्षियों ने सरकार को घेरने का पूरा बंदोबस्त कर रखा हैं, परंतु एमपीपीज ने कहा कि उन्होंने अपनी सफल योजना नीति भी तैयार कर रखी हैं और विश्वास है कि वह इस सत्र में अवश्य सफल होंगे। जानकारों के अनुसार इस बार सरकार को अस्पतालों के प्रोत्साहन, दीर्घ-कालीन कल्याण सुविधाओं, होम-केयर एजेंसियों और सामाजिक स्वास्थ्य क्लिनिकों पर ध्यान देना होगा। इन बदलावों को इस प्रकार लागू करना होगा जिससे हजारों कर्मचारियों को इसका प्रभाव नहीं पड़े।
शिक्षा बदलाव :
शिक्षामंत्री लीजा थाम्पसन ने बताया कि अगले कुछ माह में सरकार प्राथमिक कक्षाओं के आकार में वृद्धि का लक्ष्य रखेगा जिसमें ग्रेड 3 तक की कक्षाओं को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा पूर्ण समय की शिक्षा प्रणाली को भी कम करने की योजना को भी साकार रुप दिया जा सकता हैं। सरकार का अगला लक्ष्य यौन-शिक्षा पाठ्यक्रम को भी प्रारंभ करना रहेगा। इस बार का बजट सरकार का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेगा और तभी ज्ञात होगा कि सरकार की योजनाओं का लोगों पर कितना प्रभाव पड़ेगा।
रॉन टवेरनर विवाद :
इस बार के बजट सत्र में विपक्षियों द्वारा फोर्ड सरकार को टवेरनर के मुद्दे पर घेरना सुनिश्चित किया गया हैं, जबकि फोर्ड ने इस बात का स्पष्ट कर दिया हैं कि उनका इस मामले में कोई संबंध नहीं हैं, परंतु फिर भी विपक्षियों को इस बारे में स्पष्टीकरण चाहिए।
Comments are closed.