1250 डॉलर की फंडराईजर प्लेट के बचाव में उतरे फोर्ड

– प्रीमियर डाग फोर्ड ने कहा कि यह नकदी जमा करने का साधन बिल्कुल नहीं था
टोरंटो। प्रोगरेसीव कंजरवेटिव पार्टी द्वारा आयोजित 2019 लीडरस डीनर का आयोजन बहुत ही भव्यता के साथ किया गया, जिसकी टिकट 1,250 डॉलर प्रति व्यक्ति रखी गई, इसमें आंगतुकों को अपने प्रांत के कैबीनेट मंत्रियों से मिलने का सुनहरा अवसर दिया गया। परंतु विपक्ष के भारी हंगामे के पश्चात फोर्ड ने इसके बचाव में अपनी टिप्पणी जारी की, फोर्ड ने अपने संदेश में कहा कि इससे पूर्व में एक ऐसे कार्यक्रम में भी गया था जहां 25 डॉलर में आपको डिनर परोसा गया हो, क्योंकि हमारी पार्टी सभी को अपने पसंदीदा मंत्रियों से मिलने का सुनहरा अवसर दे रही है। इसमें लोगों को मशकोका भी परोसा गया । इसके जवाब में गर्वनर हाऊस के नेता टॉड स्मिथ ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्ण रुप से नकदी एकत्र करने के लिए नहीं था, इस आयोजन में मीडिया को प्रवेश नहीं दिया गया, जिसमें कुछ कैबीनेट मंत्रियों ने भी भाग लिया, इस कारण से मीडिया ने इसे अधिक प्रसारित कर दिया और कहा कि इससे महंगा फंडराईजर कार्यक्रम पार्टी से आज से पहले कभी आयोजित नहीं किया था। ज्ञात हो कि वर्ष 2017 में लिबरल शासन में इससे भी महंगे कार्यक्रमों का आयोजन हो चुका हैं उसके मुकाबले पीसी का आयोजन कम महंगा था। इस कार्यक्रम के टिकटों में सदस्यों को कोई आपत्ति होने पर इसे बदलने का भी प्रावधान रखा गया था। सूत्रों के अनुसार इस वर्ष प्रारंभिक दो माह के अंदर ही फोर्ड की पार्टी ने 604,000 डॉलर एकत्र कर लिए हैं जबकि न्यू डेमोक्रेटस के खाते में केवल 30,000 डॉलर जुटाएं गए और ओंटेरियो लिबरल पार्टी के पास 20,000 डॉलर व ग्रीन पार्टी को 13,000 डॉलर पर ही संतोष करना पड़ा।
You might also like

Comments are closed.