टोरी प्रख्यात बॉक्सिंग जिम को बचाने के लिए आगे आएं

टोरंटो। मेयर जॉन टोरी टोरंटो के लंबे समय से प्रख्यात बॉक्सिंग जिम को बचाने के लिए आगे आएं, गो फंडमी पेज के अनुसार सुलीÓस बॉक्ंिसग जिम जोकि डुपोन्ट स्ट्रीट पर स्थित है उसे गत जनवरी में लीज खत्म होने का नोटिस दिया जा चुका हैं, इस लीज का पुन: नवीनीकरण करने की बात को भी खारिज किया जा चुका हैं। इस नोटिस के पश्चात कुछ समय के लिए यह जिम भवन से बाहर लगाया गया परंतु अब इसकी लीज को 15 मार्च तक बढ़ा दिया गया हैं। इस स्थिति को संभालने के लिए मेयर जॉन टोरी स्वयं जिम के कर्मचारियों व इसके सदस्यों से मिले, टोरी ने अपने संदेश में कहा कि मैं स्वयं इस जिम में सायं 7:30 बजे गया जहां जाकर मुझे पता चला कि इस भवन के मालिक ने उन्हें बहुत कम समय दिया जिम को परिवर्तन के लिए जिसे बढ़ाया जाना चाहिए, टोरी ने उन्हें सांत्वना दी कि वह स्वयं इस भवन के मालिकों से बातचीत करेगे और इस मसले को सुलझाने का भरसक प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि यह जिम 1943 से स्थापित है और इसी जिम से दुनिया के महान बॉक्सरों की उत्पत्ति हुई हैं जिसमें से मोहम्मद अली, लैनॉक्स लेवीस और जॉर्ज चुवालो आदि प्रमुख है, इसकी स्थापना अर्ल ‘सुलीÓ सुलीवन द्वारा की गई थी, जिनकी मृत्यु 1999 में हो गई थी, ज्ञात हो कि वह इस जिम को गैर-लाभ के आधार पर चला रहे थे, जिसके कारण यह जिम भवन के स्वामियों को अधिक लाभ नहीं दे पा रहा था। जानकारों के अनुसार पिछले 10 वर्षों से जिम के संस्थापकों को इसे चलाने में भारी आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा हैं इस कारण से अब इसे बंद करने की सलाह दी जा रही है। परंतु मेयर ने इस जिम के बचाव के लिए सुरक्षात्मक व आगे चलाने के कई उपाय सुझाएं और विश्वास जताया कि जल्द ही इसे बंद होने से बचा लिया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.