बुलींग के विरोध में पूरे कैनेडा में मनाया गया ‘पिंक शर्ट डे’

टोरंटो। पिंक शर्ट डे के अवसर पर कैनेडा के अधिकतर स्कूलों, सामाजिक संगठनों व कार्य स्थलों पर पिंक शर्ट डे मनाया गया, गौरतलब है कि वर्ष 2007 से प्रारंभ इस डे को सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार की दादागिरी के विरोध में मनाया जाता है और उससे लड़ने की आत्म शक्ति प्रदान करने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया जाता है। इस अवसर पर अधिकतर सार्वजनिक स्थानों में छात्रों, कर्मचारियों व अन्य लोगों ने गुलाबी टी-शर्ट पहनकर अपना समर्थन इस डे को समर्पित किया। ज्ञात हो कि इसका आरंभ सबसे पहले नोवा स्कोटिया की दो छात्रों ने पिंक टी-शर्ट पहनकर किया था। टोरंटो में मेयर जॉन टोरी ने इस दिवस को टोरंटो वॉल्फपैक रगबी टीम के साथ मनाया, इस अवसर पर सेंट. मैरी के कैथोलिक स्कूल में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। अल्बर्टा के प्रीमियर व न्यू ब्रुन्सवीक के शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर अपने-अपने संदेशों द्वारा बुलींग के आगे कभी भी न झुकने का आग्रह किया और कहा कि इसका सदैव डटकर सामना करना चाहिए, तभी यह संसार से पूर्ण रुप से समाप्त हो सकेगा।
You might also like

Comments are closed.