पाकिस्तान द्वारा हवाई क्षेत्र बंद
भारत की हवाई यात्राओं पड़ रहा हैं प्रभाव : एयर कैनेडा
– एयर कैनेडा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हम स्थिति पर नजर बनाएं हुए है और जल्द ही इसके उपायों पर विचार किया जाएगा
टोरंटो। भारत-पाक के मध्य चल रहे विवादस्पद माहौल के कारण कैनेडियन भारतीयों पर भी भारत में आवा-जाही पर प्रभाव पड़ रहा है, भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान द्वारा अपने हवाई क्षेत्र को बंद किए जाने से एयर कैनेडा ने पाकिस्तान के लिए अपनी कुछ भारतीय उड़ाने रद्द कर दी हैं जिससे हजारों यात्री यहां फंस गए हैं। विमानन सेवा ने बताया कि इससे प्रारंभिक तौर पर कम से कम 30 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इनमें से विमानों को फारस की खाड़ी के ऊपर से और ओमान की खाड़ी से गुजारते हुए भारत भेजना तय किया गया और अन्य को या तो रद्द किया गया अथवा उन्हें मार्ग परिवर्तित करके चलाया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि इस पूरे संकट में कम से कम बहुत से यात्री फंस गए हैं। एयर लाइंस के एक प्रवक्ता ने बताया कि यूरोप के लिए नए रास्तों की तलाश की जा रही है वहीं ईरान ने उसके हवाई क्षेत्र से गुजरने के अनुरोध को ठुकरा दिया है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण डरे पाकिस्तान ने हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले अपने वाणिज्यिक, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान फाइटर जेट ने बुधवार को एलओसी स्थित भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। हालांकि भारतीय जवानों ने न सिर्फ उसका मुंहतोड़ जवाब दिया था बल्कि उसकी एफ-16 विमान को मार गिराया था। इस्लामाबाद के अलावा लाहौर, कराची, रावलपिंडी, फैसलाबाद, सियोलकोट, मुल्तान आदि से भी विमान सेवा को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है। पाकिस्तान के नागर विमान प्राधिकरण ने यह घोषणा की है। मौजूदा स्थिति की जानकारी देते हुए एक भारतीय यात्री हैपी बरार ने मीडिया को बताया कि उन्हें पिछले 30 घंटों से अधिक का विलंभ हो गया हैं और उन्हें इस बारे में कोई भी सटीक जानकारी नहीं दी जा रही है, जिससे उनकी दुविधा और अधिक बढ़ गई है। उन्होंने आगे कहा कि इतना समय बीत जाने के पश्चात भी उन्हें यह सुनिश्चित नहीं कि वह भारत जा भी पाएंगे या नहीं। एयर कैनेडा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हम स्थिति पर नजर बनाएं हुए है और जल्द ही इसके उपायों पर विचार किया जाएगा क्योंकि अधिक विलंभ या उड़ाने रद्द करने से एयर कैनेडा की साख पर बुरा प्रभाव पड़ रहा हैं, जो कंपनी के लिए एक चिंता का विषय है। एयर कैनेडा के आंतरिक सूत्रों के अनुसार गत बुधवार को टोरंटो से उड़ने वाली एक फ्लाईट को मुंबई के लिए उड़ाया गया जिसे दूसरे हवाई क्षेत्र से गुजारने की योजना बनाई गई हैं, जिससे यात्रियों को सुरक्षित भारत पहुंचाया जा सके।
Comments are closed.