विलसन के बयान के पश्चात शीर ने ट्रुडो के इस्तीफे की मांग उठाई
– मौलिकता के आधार पर प्रधानमंत्री को इस पूरे प्रकरण की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए : शीर
औटवा। कंजरवेटिव प्रमुख एंड्रू शीर ने कहा कि एसएनसी-लेवलीन का मामला पूर्ण रुप से साफ हो गया है और मामले की गंभीरता को पहचानते हुए प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो को इसकी जिम्मेदारी उठानी चाहिए और तुरंत ही अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, जिससे उनकी पार्टी व उनकी स्वयं की छवि अधिक धूमिल न हो। कॉमनस न्यायिक कमेटी द्वारा पूर्व जनरल अटॉर्नी के साथ तीन घंटे लंबी चली वार्ता की विस्तृत जानकारी मिलने के पश्चात शीर से यह टिप्पणी जारी की और कहा कि देश में भ्रष्टाचार को सहा नहीं जाएगा और वह किसी भी उच्च पद के व्यक्ति ने किया हो उसे दंड अवश्य मिलेगा। शीर ने अपने संबोधन में आगे कहा कि जस्टीन ट्रुडो को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं, कोई भी भ्रष्टाचारी देश के गरिमावान पद पर अधिक समय तक नहीं रह सकता, ट्रुडो को जल्द ही अपना पद त्याग देना चाहिए और स्वतंत्र जांच के लिए स्वयं को प्रस्तुत करना चाहिए, जिससे मामले की छानबीन प्रारंभ हो सके। उनकी सरकार ने लोगो के साथ धोखा किया हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, अभी फिलहाल संसदीय कार्यकारी कमेटी ने इस मामले पर कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की हैं। वहीं इस टिप्पणी पर लिबरलस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पूर्ण रुप से राजनीति से ओत-प्रोत हैं और इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। जबकि अन्य पीसी नेता का मानना है कि आगामी बजट में प्रधानमंत्री को शामिल होने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।
Comments are closed.