एसएनसी-लेवलीन के बारे में अभी भी पूरी बात नहीं बता सकती : विलसन-रेबॉल्ड

औटवा। जॉडी विलसन-रेबॉल्ड ने लगभग तीन सप्ताह के गहरे विवाद के पश्चात अंतत: अपनी चुप्पी तोड़ी, परंतु उन्होंने अभी भी पूरी बात बताने से इंकार किया हैं, यद्यपि ट्रुडो ने मीडिया को बताया था कि जल्द ही रेबॉल्ड अपनी बात सार्वजनिक रुप से सबके सामने रखेंगी, उसके पश्चात उन्होंने इस प्रकार से प्रैस वार्ता का आयोजन किया, ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के शीर्ष सलाहकार ने इसी कारण से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने ऊपर लगे इन आरोपों से इन्कार किया कि उन्होंने एक प्रमुख कैनेडाई इंजीनियरिंग कंपनी के खिलाफ मुकदमा को लेकर देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल पर दबाव डाला था। प्रधान सचिव गेराल्ड बट्स, ट्रुडो के करीबी सलाहकार और विश्वविद्यालय के दिनों से ही उनके सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं। मंगलवार को कमेटी को लिखे अपने वैवर में जॉडी विलसन-रेबॉल्ड ने कहा कि यह सही तरीका हैं, परंतु अभी भी पूरी बात बताने के लिए उन्हें और अधिक समय की प्रतीक्षा हैं। गौरतलब हैं कि  ट्रुडो या उनके किसी स्टाफकर्मी ने विल्सन-रेबॉल्ड पर दबाव डाला था कि वह लीबिया में सरकारी ठेकों में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मॉन्ट्रियल की कंपनी एसएनसी-लवलिन को आपराधिक मुकदमे से बचाने की कोशिश करें। इस विषय पर दु:ख जताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विलसन ने उनसे इस बारे में कोई भी बात नहीं की और यह निर्णय उनके अकेले का हैं, जिसके बारे में अभी तक उन्हें कोई भी जानकारी नहीं, उन्होंने विलसन की काबलियत को परखते हुए उन्हें एसएनसी-लैवलिन का केस सौंपा था, जिसकी जांच का कार्य मिलने के एक दिन पश्चात ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और उनके इस कार्य से विपक्ष को मिथ्या बातों का प्रचार करने का अवसर मिल गया और विपक्ष ने इस बात को प्रधानमंत्री कार्यालय से जोड़कर बहुत बड़े घोटाले की बात का प्रचार किया। उन्होने इस बात का खुलासा नहीं किया कि अब भविष्य में एसएनसी-लेवलीन मामले में अब कौन नये तौर पर इस जांच प्रक्रिया को संभालेंगा, जबकि उन्होंने इस मामले को इतना लंबा क्यों खींचा इस बारे में भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। 30 मिनट की चर्चा में उन्होंने अंत में यही कहा कि अभी भी समय नहीं आया हैं जब पूरी बात को सार्वजनिक किया जाएं क्योंकि उन्हें अभी स्वयं इन बातों की जांच करनी हैं उसके पश्चात ही वह सही बात सभी को बताएंगी।
You might also like

Comments are closed.