रेस्टोरेंटस में सुबह सवेरे शराब परोसने के प्रस्ताव को सिटी काउन्सिल ने दी मंजूरी
टोरंटो। टोरंटो सिटी काउन्सिल द्वारा सप्ताहंत में शहर के रेस्टोरेंटस में शराब परोसने के समय में परिवर्तन को मंजूरी दे दी गई हैं, जिसके अंतर्गत भविष्य में बार व अन्य रेस्टोरेंटस में अब सुबह 11 बजे के स्थान पर सुबह 9 बजे से ही शराब परोसना प्रारंभ हो जाएगा, यह निर्णय प्रांत के गत वर्ष दिसम्बर में शराब बिक्री में आई कमी के कारण लिया गया। काउन्सिलर पाउला फ्लेचर ने कहा कि मंगलवार को इस विषय पर आयोजित मतदान में इस प्रस्ताव को 18-8 से पारित किया गया। जिसमें यह कहा गया कि आगामी दिनों से सभी रेस्टोरेंटस में शनिवार व रविवार को शराब परोसने का कार्य प्रात: 9 बजे से प्रारंभ हो जाएगा, अपितु यह सेवा पहले प्रात: 11 बजे के बाद से प्रारंभ होती थी और रात्रि 11 बजे तक चलती थी। इसके लिए अभी केवल एक गिलास वाईन मांगने वाले के लिए यह सेवा उपलब्ध नहीं होगी, इसके लिए एक ग्रुप या कुछ लोगों की मौजूदगी अनिवार्य होगी। अर्थात् किसी भी सुबह सवेरे के आयोजनों में यह सुविधा प्रारंभ की जाएगी। काउन्सिलर ने आगे कहा कि उनकी दी जानकारी के अनुसार अब से प्रख्यात लॉब्लोस शराब बिक्री के लिए अपना रेस्टोरेंट अब प्रात: 9 बजे से खोल सकते हैं, परंतु उन्हें यह ध्यान रखना होगा कि इसकी बिक्री प्रात: 11 बजे तक खुदरा रुप से नहीं कर सकते। प्रात: 11 बजे से ही इसके खुले स्वरुप और अन्य लाभों को परखा जा सकेगा। उन्होंने आगे कहा कि ये उन लोगों को भी आनंद देगा जो ब्रन्च लेते समय शराब का सेवन करने में आनंद का अनुभव करते हैं। नए प्रस्ताव के अंदर अब कोई ब्रन्च के समय एक ग्लास वाईन या ममोचा मांगता हैं तो उसकी इच्छा पूूरी की जा सकेगीं । अन्य दिनों एल्कोहल पर प्रतिबंध जारी रहेगी । इसके अलावा इससे संबंधित अन्य विवरणों के लिए भी उचित होगा।
Comments are closed.