प्रांत ने नई ओंटेरियो सुपर एजेंसी की घोषणा की

– सरकार ने कहा कि अभी फिलहाल सभी स्वास्थ्य टीमों को मिलकर सभी कार्यों को संचालित करना होगा।
टोरंटो। ओंटेरियो ने अपनी नई स्वास्थ्य योजना को सार्वजनिक कर दिया हैं, जिसके अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य संथ्याएं अब मिलकर कार्य करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों के धन की बचत करवाना हैं, जिसके अंतर्गत नई स्वास्थ्य योजना को तैयार किया हैं, इसमें सभी अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थाओं को अब एक ही छत के नीचे संचालित किया जाएगा जिससे लोगों को अलग-अलग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विभिन्न स्थानों पर नहीं जाना पड़े। उन्हें ये सभी सेवाएं एक ही छते के नीचे मिल जाएं। स्वास्थ्य सुविधाओं को पूरा करने के लिए यह नई योजना तैयार की गई हैं। स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन इलीयॉट ने बताया कि इस नई घोषणा के पश्चात लोगों को यह भय लग रहा हैं कि कहीं इससे बड़ी संख्या में रोजगारों में कटौतियां तो नहीं होगी, परंतु स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों की उत्सुकता को नियंत्रित करते हुए कहा कि इस योजना में भी कई हजारों लोगों की आवश्यकता पड़ेगी जिससे लाखों बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा, इसमें आर्थिक परेशानियां भी उत्पन्न नहीं होगी, जिसके लिए भी स्थानीय लोग सुनिश्चित रहें। इलीयॉट ने बताया कि नई स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने की कवायद आरंभ की जाएगी। इस बार लोगों को होम केयर का भी लाभ देने पर विचार किया गया हैं, जिससे उनकी सबसे बड़ी समस्याओं में से एक समस्या होम केयर का भी उचित प्रबंध किया जा सके। इस योजना में बचत के प्रशन पर स्वास्थ्य मंत्री ने कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया और न ही इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी, परंतु उन्होंने यह सुनिश्चित अवश्य किया कि इससे लोगों को अवश्य ही लाभ होगा और उन्हें उचित स्वास्थ्य सेवाएं भी मिलेगी। ईलीयॉट ने स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि की व्याख्या करते हुए बताया कि इसमें प्राथमिक कल्याण, अस्पताल, गृह व सामाजिक कल्याण, स्थानीय दीर्घ कालीन कल्याण शामिल किया गया हैं और इसके अतिरिक्त मानसिक स्वास्थ्य और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का भी ध्यान रखा गया हैं। ओंटेरियो वासियों के लिए आज नई स्वास्थ्य-कल्याण प्रणाली का विमोचन किया गया, जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन एलीयॉट ने घोषणा करते हुए कहा कि यह परिवर्तन प्रांत के सभी वर्गों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, गौरतलब है कि जगमीत सिंह ने नई स्वास्थ्य कल्याण परिवर्तन योजना से संबंधित लीक सूचना के आधार पर बताया था कि जल्द ही सरकार सभी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का एकीकरण कर देगी जिसे ‘सुपर एजेंसीÓ का नाम दिया जाएगा। इसी प्रकार स्वास्थ्य मंत्री द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत परिवर्तन योजना के अनुसार स्थानीय स्वास्थ्य नीतियों को एक नेटवर्क में लाया जाएगा, जिसमें कैंसर केयर ओंटेरियो, ई-हैल्थ ओंटेरियो और अन्य सरकार स्वास्थ्य एजेंन्सियां इस सुपर एजेंसी के अंदर कार्य करेंगी। इलीयॉट ने बताया कि यदि हम लोगों को एक सुविधाजनक उत्तम दिन प्रदान कर सके तो हमारा लक्ष्य पूर्ण होगा, परंतु अभी भी प्रांत की कई स्वास्थ्य संस्थाओं को इस नई योजना में कई बातें मिथक लग रही हैं और भविष्य में इसके पूर्ण करने में संशय व्यक्त कर रहे हैं।
You might also like

Comments are closed.