नई बर्फबारी के पश्चात जीटीए की सड़के हुई फिर से चिकनी
टोरंटो। जीटीए में बुधवार को हुई ताजा बर्फबारी के पश्चात एक बार फिर से मौसम खराब हो गया, मौसम विभाग के अनुसार गोल्डन हॉर्सशू के कई भागों में 15 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी हुई, जिसके कारण सड़कों पर फिर से सफेद चादर बिछ गई और आवा-गमन में परेशानियां बढ़ गई, पर्यावरण कैनेडा द्वारा जारी एडवाईजरी में चेताया गया है कि ताजा बर्फबारी से जनजीवन पर गहरा प्रभाव पड़ सकता हैं। मोटर चालकों को चेतावनी जारी की गई हैं कि सड़कों पर तेज गति से न चले और पूर्णत: सावधानी बरतें नहीं तो कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं। राष्ट्रीय मौसम एजेंसी द्वारा जारी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि इस बर्फबारी से दक्षिणी समतल ईलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बन गया हैं, जिसके जल्द ही लेक ईरी के दक्षिणी छोर से गुजरने की संभावना जताई जा रही हैं। इस दबाव के कारण इस क्षेत्र में और अधिक बर्फबारी की संभावना जताई जा रही हैं। इसके अलावा भारी बर्फबारी के कारण दृश्यता में भी बहुत अधिक अवरोध उत्पन्न होने की संभावना जताई जा रही है। टोरंटो में बर्फबारी पुन: आरंभ हो गई हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार बचाव कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया हैं, जिसके अंतर्गत प्रथम बचाव में साल्ट ट्रक्स मंगवा लिए गए हैं और इस समय सड़क सुरक्षा अधिकारियों के पास 200 साल्ट ट्रक्स, 300 साईडवाकस प्लोज और 600 रोड़ प्लोज हैं, जिसे किसी भी बर्फीले तूफान के समय उपयोग करके अधिक से अधिक लोगों किसी भी प्राकृतिक आपदा से बचाया जा सकता हैं। मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार टोरंटो का वर्तमान तापमान -6 डिग्री सेल्सियस आंकी गई है। परंतु आगामी दिनों में तेज धूप निकलने की संभावना हैं।
Comments are closed.