टोरंटो के वरिष्ठ डॉक्टरों ने कहा कि कैनबीस युक्त कैन्डीज पर प्रतिबंध लगाया जाएं
टोरंटो। टोरंटो के चिकित्सा अधिकारियों का मानना है कि बच्चों की स्वास्थ्य समस्याओं पर नियंत्रण करने के लिए केंद्र सरकार को कैनबीस युक्त कैन्डीज और लॉलीपोपस पर प्रतिबंद्ध लगा देना चाहिए। ज्ञात हो कि कुछ कंपनियों ने अपने उत्पादों में कैनबीस की मात्रा डालकर उसे स्वादिष्ट करने का प्रयास किया हैं, जिसके कारण बच्चों व अन्य लोगों को भविष्य में स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं। डॉ. ईलीन डी विला ने इस बात की सिफारिश करते हुए इसे जल्द ही लागू करने की बात स्वीकारी, उनके अलावा टोरंटो के स्वास्थ्य संघ ने भी इस बात को मान्यता दी हैं। डॉ. वीला ने सरकार को कैनबीस युक्त खाद्य पदार्थों पर जल्द ही निर्णय लेने के लिए जोर दिया हैं, उन्होंने माना कि इससे शीघ्र लागू करने से देश की कई खाद्य कंपनियों को नुकसान हो सकता हैं, परंतु ये खाद्य पदार्थ देश की युवा पीढ़ी के लिए बहुत नुकसान दायक हैं जोकि उस आर्थिक हानि से बहुत बड़ा हैं जो इसके प्रतिबंद्ध से होगी। देश का भविष्य सुरक्षित रहेगा तो देश को अधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि सरकार को कैनबीस का उपयोग 25 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए मान्य करना चाहिए, जिससे इसका प्रभाव कम से कम हो। युवा व बच्चों पर इसका प्रभाव अधिक होता हैं। डॉ. वीला ने आगे कहा कि मेरे अलावा टोरंटो के स्वास्थ्य बोर्ड ने भी इस बात पर अपनी रजामंदी जाहिर की है। कैनबीस के वैधानिक होने के पश्चात यह समस्या अधिक हो गई हैं, सरकारी जागरुकता कार्यक्रमों के अलावा कुछ स्थानों पर इसका प्रतिबंद्ध भी कारगर साबित होगा। इसके साथ साथ उन्होंने इस बात की भी सिफारिश की और कहा कि सरकार को इस बात का भी प्रबंध करना होगा कि वह समय-समय पर खाद्य पदार्थों की जांच करें, जिसमें कैनबीस होने की संभावना हो सकती हैं और किसी भी पदार्थ में इसकी मात्रा पाएं जाने पर उस पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए, जिससे इस विषय पर नियंत्रण करने में सहायता मिल सके।
Comments are closed.