ओंटेरियो स्वास्थ्य कल्याण परिवर्तन का विमोचन हुआ
टोरंटो। ओंटेरियो वासियों के लिए आज नई स्वास्थ्य-कल्याण प्रणाली का विमोचन किया गया, जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन एलीयॉट ने घोषणा करते हुए कहा कि यह परिवर्तन प्रांत के सभी वर्गों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, गौरतलब है कि जगमीत सिंह ने नई स्वास्थ्य कल्याण परिवर्तन योजना से संबंधित लीक सूचना के आधार पर बताया था कि जल्द ही सरकार सभी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का एकीकरण कर देगी जिसे ‘सुपर एजेंसीÓ का नाम दिया जाएगा। इसी प्रकार स्वास्थ्य मंत्री द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत परिवर्तन योजना के अनुसार स्थानीय स्वास्थ्य नीतियों को एक नेटवर्क में लाया जाएगा, जिसमें कैंसर केयर ओंटेरियो, ई-हैल्थ ओंटेरियो और अन्य सरकार स्वास्थ्य एजेंन्सियां इस सुपर एजेंसी के अंदर कार्य करेंगी। ईलीयॉट के अनुसार इस प्रोग्राम में बहुत से बदलाव किए गए क्योंकि इसके दस्तावेज लीक हो गए थे और कोई भी प्रस्ताव विधानसभा में प्रस्तुत होने से पूर्व यदि सार्वजनिक हो जाते हैं तो उन्हें बदलाव करना आवश्यक हो जाता हैं। इस परिवर्तन पर टिप्पणी करते हुए एनडीपी ने लोगों को चेताया है कि यह स्वास्थ्य प्रस्ताव बहुत हद तक निजीकरण की ओर ईशारा कर रहा हैं जोकि स्थानीय लोगों के लिए बहुत महंगा साबित हो सकता हैं।
Comments are closed.