ब्रिटेन में भविष्य के सम्राट के जन्म पर जश्न का माहौल

royal_baby_birth_done-(2)लंदन : प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन के पुत्र के जन्म पर  ब्रिटेन में जश्न का माहौल है। शाही तख्त के नये वारिस की पहली झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग अस्पताल में उमड़ पड़े। विलियम ने अपने नन्हें राजकुमार की ओर संकेत करते हुए कहा, हमें इससे ज्यादा खुशी नहीं मिल सकती थी। हालांकि उनके शिशु का नामकरण अभी नहीं किया गया है। 31 वर्षीय डचेज आफ कैम्ब्रिज ने बीती शाम स्थानीय समयानुसार चार बजकर 24 मिनट पर मध्य लंदन स्थित सेंट मेरी हास्पिटल के निजी लिंडो विंग में नन्हे राजकुमार को जन्म दिया। विलियम और केट ने बच्चे की देखभाल करने को लेकर अस्पताल के कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया।

शाही दंपती ने एक बयान में कहा, हमारा जो बढ़िया ध्यान रखा गया उसे लेकर हम लिंडो विंग के कर्मचारियों और समूचे अस्पताल का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे। दुनिया भर से बधाइयों का तांता लगने के बीच लोगों ने नन्हें राजकुमार के जन्म पर जश्न मनाना जारी रखा है। ब्रिटेन के शाही तख्त के मौजूदा तीसरी पीढ़ी के सम्राट के आगमन के मौके पर ट्राफ्लगर स्क्वेयर पर फव्वारे को नीली रोशनी से रोशन किया गया और मध्य लंदन में बच्चे के जन्म के तुरंत बाद बी टी टावर पर लिखा दिखा ‘‘ इट्स ए ब्वाय’’ ।

समझा जाता है कि महारानी ऐलिजाबेथ द्वितीय को सबसे पहले फोन से उनके पड़पोते के जन्म की सूचना दी गयी। प्रिंस चार्ल्स ने अपने दादा बनने की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें दादा बनकर बेहद खुशी और गर्व है। चार्ल्स ने कहा, मैं और मेरी पत्नी दोनों अपने पहले पोते के जन्म पर बेहद खुश हैं। विलियम और कैथरीन के लिए यह विशेष रूप से खास दिन है और हमें उनके पहले शिशु के आगमन पर अथाह प्रेम और खुशी महसूस हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा सांसदों ने शाही परिवार को नए राजकुमार के जन्म की बधाई दी।

उन्होंने कहा, मिशेल और मैं द ड्यूक एंड डचेज आफ कैम्ब्रिज को बधाई देते हुए बहुत खुश हैं। हम कामना करते हैं कि नए माता पिता को ढेरों खुशियां मिलें। ओबामा ने एक बयान में कहा, शिशु ने ऐसे वक्त में दुनिया में प्रवेश किया है जब हमारे दोनों देशों के बीच नयी संभावनाएं आकार ले रही हैं। सर्वाधिक पाठक संख्या वाले अखबार द सन और द डेली टेलीग्राफ, द डेली स्टार और द डेली एक्सप्रेस ने इस खबर को प्रमुखता दी।

उप प्रधानमंत्री निक क्लेग ने कहा, पहले शिशु का जन्म बेहद खास मौका होता है और हमारी शुभकामनाएं द ड्यूक एंड डचेज ऑफ कैम्ब्रिज के साथ हैं। मैं उन सभी को भी बधाई देता हूं जो आज के दिन माता पिता बने हैं। विपक्षी लेबर नेता एड मिलिबैंड ने ट्विटर पर लिखा, ड्यूक और डचेज आफ कैम्ब्रिज को ढेरों बधाइयां। ब्रिटेन की शाही परंपरा के अनुसार, नए राजकुमार के पैदा होने की खबर को एक फ्रेम में मढ़वा कर बकिंघम पैलेस की ड्यौढ़ी के सामने लगाया गया है। इस फ्रेम को शाही सहायक कार में रखकर अस्पताल से लाए थे। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री केविन रड और कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने भी शाही दंपति को माता पिता बनने पर बधाई दी है।

You might also like

Comments are closed.