लिबरल की बैचेनी जगमीत सिंह को पहुंचाएंगी लाभ : विशेषज्ञ

ओंटेरियो। एनडीपी प्रमुख जगमीत सिंह के बुरनाबाई उपचुनावों की चर्चा देश के हर घर में हो रही हैं, जहां इन चुनावों को लिबरलस और एनडीपी की खुली जंग के नाम से जाना रहा था, वहीं इन चुनावों से यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि कौन अगले केंद्रीय चुनावों में अपनी श्रेष्ठता साबित कर सकता हें, इस बात का भी प्रमाण हो जाएगा। ज्ञात हो कि वर्ष 2017 में पीसी पार्टी की आर्थिक स्थिति को संभालते हुए 40 वर्षीय जगमीत सिंह ने पार्टी की बागडोर भी खुद संभाली, इसके पश्चात उन्होंने उपचुनावों से पहले इन चुनावों में जीतने की आशा व देश की प्रगति में अतुलनीय योगदान की बात भी स्वीकारी और बताया कि जनता उन्हें कभी भी निराश नहीं करेगी और उसका फैसला आज रात हो जाएगा। सिंह के अनुसार इन चुनावों में उनकी जीत सुनिश्चित हैं कैनेडा की जनता उन्हें अवश्य जीत का स्वाद चखाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि लोगों का विश्वास ट्रुडो सरकार के ऊपर से पूर्णत: उठ गया है, जिन लोगों ने अपने देश के प्रधानमंत्री के रुप में एक ईमानदार व जोशीले प्रधानमंत्री की कसम खाई थी, वह कई प्रकार के घोटालों में लिप्त हैं, जिसकी भी पूर्ण जांच होना बेहद आवश्यक हैं।
सिंह ने बताया कि लिबरलस की गलत नीतियों के कारण जहां कुछ माह पश्चात केंद्रीय चुनाव आने वाले हैं वहीं सरकार के कर्मियों के ऊपर एक के बाद एक भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम एसएनसी-लवलिन को बचाने का आरोप लगाया जा रहा हैं, जिसके लिए गत दिनों अटॉर्नी जनरल विल्सन-रेबॉल्ड ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया और अब माना जा रहा हैं कि स्वयं को बचाने के लिए ट्रुडो के शीर्ष सलाहकार गेराल्ड बट्स ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
You might also like

Comments are closed.