हजारों छात्रों के प्रतिरक्षण रिकॉर्डों में मिली भारी गड़बड़ी

टोरंटो। टोरंटो लोक स्वास्थ्य के अनुसार लगभग 300,000 पब्लिक स्कूल के छात्रों के प्रतिरक्षण रिकॉर्डों में भारी गड़बड़ी पाई गई हैं, आंकड़ो के अनुसार इन स्कूलों में प्रत्येक तीसरे छात्र का प्रतिरक्षण रिकॉर्ड गायब है या अभी तक इसकी उचित जानकारी स्कूलों के पास नहीं हैं। मेडीकल संघ की वरिष्ठ अधिकारी वीनिता दुबे ने मीडिया को बताया कि यह सूचना संस्था को तब मिली जब उन्होंने 322,375 पब्लिक स्कूलों के छात्रों का प्रतिरक्षण रिकॉर्डस जांचा, परंतु गत जुलाई से इनके आंकड़ों में अपूर्णता के कारण अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। इन स्कूलों में लगभग 104,000 यानि 32 प्रतिशत बच्चों के प्रतिरक्षण रिकॉर्डों में यह गड़बड़ी पाई गई जिसके लिए इनके अभिभावकों को भी नोटिस जारी किया गया, परंतु समय पर पूर्ण कार्यवाही नहीं होने के कारण अभी भी 56,000 छात्रों के अभिभावकों को दूसरा नोटिस जारी किया गया है। जिन्होंने अभी तक अपने बच्चों के प्रतिरक्षण रिकॉर्डस स्कूलों में नहीं जमा करवाएं है। श्रीमती दूबे ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अभिभावक इस कार्य में असफल रहते है तो उनके बच्चों को स्थगन की मार झेलनी पड़ सकती हैं, इसलिए यह कार्य शीघ्र ही पूरा करें। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अधूरे प्रतिरक्षण कार्यक्रम के कारण पर्यटन के मौसम में किसी भी विदेश यात्रा से लौटे बच्चों को खसरा जैसी भयानक बीमारी हो सकती हैं, जिसके लिए टीकाकरण कार्यक्रम को जल्द ही पूर्ण करवाएं। यह एक महामारी का रुप भी धारण कर सकती है। उन्होंने उन अभिभावकों को भी चेतावनी दी कि यदि आपका बच्चा छ: से नो माह के मध्य है तो किसी भी विदेश यात्रा से पूर्व उसे एमएमआर का टीका अवश्य लगवाकर ही देश से बाहर जाएं।
You might also like

Comments are closed.