सत्ता में आएं तो घरेलू हीटिंग बिलों पर जीएसटी में देंगे राहत : शीर
औटवा। कंजरवेटिव प्रमुख नेता एंड्रू शीर ने स्थानीय लोगों से वादा किया कि सत्ता में आने पर सबसे पहले कैनेडियनस को घरेलू हीटिंग बिलों में राहत देने का प्रावधान हैं, जिसके अंतर्गत उनके मौजूदा ईंधन खपत के साधनों पर लगने वाले जीएसटी में छूट देने का प्रावधान रखा जाएगा। वर्तमान में सभी प्रकार की आवासीय ऊर्जा, जिसमें हीटिंग ऑयल, बिजली, प्राकृतिक गैस, प्रोपेन, वूड पैलेटस और अन्य सभी ताप संसाधनों में लगने वाले पांच प्रतिशत कर से मुक्ति दिलवाई जाएंगी। शीर ने आगे बताया कि इस प्रकार से प्रारंभ किए कराधान से औसतन कैनेडियनस को प्रतिवर्ष 107 डॉलर की बचत हो सकेगी। इसके अलावा घरेलू आवासों में यह बचत अधिकतम रुप से 200 डॉलर तक प्रतिवर्ष बच सकती हैं, जबकि यह छूट व्यवसायिक साधनों को नहीं दी जाएगी। इसके अलावा उन संपत्तियों पर भी यह योजना नहीं की जाएगी जिनका उद्देश्य निवेश के तौर पर किया जा रहा हैं। परंतु इस विषय के तूल पकड़ते ही प्रांत वासी देश के अन्य हिस्सों में कुछ और प्रावधानों में करों में छूट की मांग उठा रहे हैं, जिससे भी सरकार को जल्द ही निपटना होगा तभी उनकी साख बच सकती हैं।
Comments are closed.