हुवई की कार्यकारी अधिकारी मेंग वेन्जोहऊ ब्रिटीश कोलम्बिया कोर्ट में पेश हुई

वैनकुअर। हुवई की वरिष्ठ वित्तीय अधिकारी मेंग वेन्जोहऊ ब्रिटीश कोलम्बिया कोर्ट रुप में पेश हुई। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष अमेरिकी प्राधिकरण द्वारा आरोप लगाने के पश्चात मेंग को वैनकुअर हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके पश्चात चीन और कैनेडा के रिश्तों में भी खटास देखी गई। जानकारों के अनुसार इस विषय को बहुत अधिक उछाला गया, अमेरिकी न्यायिक विभाग ने मेंग पर 13 से अधिक आरोप लगाएं जिसमें ठगी का षड़यंत्र करना और हुवई की वित्तीय  शक्ति बढ़ाने के लिए अन्य कंपनियों के दुर्लभ प्रपत्र प्राप्त करने आदि का आरोप लगाया गया। गौरतलब हैं कि मेंग हुवई के संस्थापक रेन झेन्गफई की बेटी हैं जिन्होंने उनकी मृत्यु के पश्चात पूरी कंपनी को अपनी मेहनत से आज एक मुकाम दे रखा हैं। देश में भी इस गिरफ्तारी के पश्चात कैनेडियन राजदूत को इसका हर्जाना भरना पड़ा और उन्हें अपने पद से भी हाथ धोना पड़ा। वर्तमान में इस मुद्दे का हल मिल चुका हैं और कैनेडा की ओर से मामले को सुलझाने के लिए कई तथ्य भी प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिससे यह संभव हो रहा हैं कि जल्द ही मेंग अपने आरोपों से मुक्त हो जाएंगी।
You might also like

Comments are closed.