महेश भट्ट की अर्थ अब पाकिस्तान में भी बनेगी

मुंबई. बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार महेश भट्ट की फिल्म अर्थ अब पाकिस्तान में भी बनायी जायेगी। इस बाबत पाकिस्तानी निर्देशक ने भट्ट को फोन का अनुमति मांगी है।
महेश भट्ट ने कहा कि मुझे पाकिस्तानी निर्देशक शान ने फोन किया था और इस फिल्म के लिये अनुमति मांगी थी। मैने फिल्म के निर्माता कुलजीत पाल को फोन किया और कहा इसमें व्यवसायिक बात नहीं होगी, यह भावानात्मक बातें हैं। इसमें पैसों का कोई लेनदेन नहीं होगाद्ध
बताया जाता है कि महेश भट्ट के लिये कई फिल्मों के लिये पटकथा लिख चुकी शगुफ्ता रफीक पाकिस्तान में बनने वाली अर्थ की पटकथा तैयार करेगी। बताया जाता है कि शगुफ्ता इस फिल्म के लिये अभिनेत्रियों का चयन खुद करना चाहती है और अगले सप्ताह पाकिस्तान रवाना हो रही है। शान इस फिल्म में कुलभूषण खरबंदा वाली भूमिका निभायेंगे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1982 में प्रदर्शित फिल्म अर्थ महेश भट्ट और परवीन बॉबी से काफी प्रेरित रही है। इस फिल्म मे कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल, शबाना आजमी और राज किरण ने मुख्य भूमिकायें निभायी थीं। इडिया टाइम्स मूवीज द्वारा जारी की गयी सूची में 25 मस्ट सी बॉलीवुड मूविज में अर्थ शामिल है।

 

You might also like

Comments are closed.