कैनेडा ने भी प्रतिबंधित किया बोईंग 737 मैक्स 8 एयरलाईन्स 

– परिवहन मंत्री मार्क गारन्यू ने अंतत: स्वीकारा कि बोईंग के मॉडल में पिछली कमियां अभी भी मौजूद और भविष्य में यात्रियों की सुरक्षा के साथ नहीं किया जा सकता कोई भी समझौता
टोरंटो। पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय परिवहन मंत्री मार्क गारन्यू इस बात से बच रहे थे कि बोईंग 737 मैक्स 8 के प्रतिबंध को नकारा जा सके, परंतु ऐसा नहीं हो पाया और डाटा की जांच में गड़बड़ी की पुष्टि होते ही कैनेडा ने भी अपने सभी बोईंग 737 मैक्स 8 एयरलाईन्स को जमीन पर खड़ा कर दिया हैं, गौरतलब है कि पिछले रविवार को इथोपियन विमान हादसे में सभी 157 लोगों की मौत से पूरी दुनिया में गहरा दु:ख व्याप्त हो गया हैं, जिसमें 18 निर्दोष कैनेडियनस भी शामिल थे, जिनके परिजनों के दु:ख में पूरा देश शामिल हैं, और जब बोईंग की त्रुटि का साक्ष्य प्राप्त हो गया हैं तो इस पर कड़ी कार्यवाही करने का अधिकार सभी को हैं। इस नाते कैनेडा ने मौजूदा सभी बोईंग मॉडल्स की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया हैं।
ज्ञात हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को सभी बोइंग 737 मैक्स विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगाने का ऐलान किया। बोइंग 737 विमान के पिछले पांच महीने में दूसरी बार हादसे का शिकार होने के बाद बढ़ते अंतरराष्ट्रीय और राजनीतिक दबाव के बीच उन्होंने यह घोषणा की। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि हम बोइंग 737 मैक्स 8 और मैक्स 9 के सभी विमानों को उड़ान भरने से रोकने के लिए एक आदेश जारी करने जा रहे हैं।
कैनेडा के उड्डयन प्राधिकरणों ने बुधवार को कहा कि दुर्घटनाग्रस्त बोईंग 737 मैक्स विमान के स्टेटलाइट से जो डाटा मिल रहे हैं, वे मौजूदा विमानों के डाटा से मेल खाते हैं। इस तरह के डाटा अक्टूबर में इंडोनेशियाई लायन एयरलाइन के दुर्घटना ग्रस्त बोईंग 737 विमान से भी मेल खाते प्रतीत होते हैं। इससे पूर्व ईथोपिया एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा था कि विमान दुर्घटना से पहले विमान उड़ा रहे एक पायलट ने कंट्रोल रूम से ट्रेफिक कंट्रोल में समस्या की चर्चा की थी और वह विमान को वापस हवाई अड्डे पर लेकर आना चाह रहा था। इसकी इजाजत भी दे दी गई थी। तभी विमान का ट्रेफिक कंट्रोल कक्ष से सम्पर्क टूट गया और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
ज्ञात हो कि इस बात की ओर संकेत देते हुए कुछ दिन पूर्व केंद्रीय परिवहन मंत्री मार्क गारन्यू ने कहा था कि फिलहाल कैनेडा ने इस प्रकार के किसी भी प्रतिबंध की घोषणा नहीं की हैं और मीडिया को बताया कि अभी भी कैनेडा के ऊपर इस बात का निर्णय छोड़ा गया हैं कि वह बोईंग 737 की सेवाओं पर प्रतिबंध लगाएं या नहीं। अपने पिछले बयान को दोहराते हुए गारन्यू ने माना कि अभी भी कैनेडा यहीं मानता हैं कि इस दुर्घटना में मॉडल की कोई गलती नहीं हैं, इस कारण से इस मॉडल को बंद करने का कोई तात्पर्य नहीं हैं, बल्कि सुरक्षा के आधुनिक संसाधनों को अपनाने की आवश्यकता हैं। इस समय कोई भी गलत निर्णय पूरी हवाई प्रणाली को प्रभावित कर सकती हैं, इसलिए इस विषय पर निर्णय बहुत ही सोच समझकर लेना होगा। हम इस पूरे मामले पर नजर बनाएं हुए हैं और कोई भी फैसला कैनेडियनस की सुरक्षा को लेकर ही करेंगे। ज्ञात हो कि इस विमान हादसे में कैनेडा के भी 18 लोगों की मृत्यु की पुष्टि कर दी गई हैं। जिसमें सबसे दुखद घटना वैद्य परिवार के छ: सदस्यों की मौत हैं।
You might also like

Comments are closed.