स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रबंध स्तर की नौकरियों में होगी कटौती : डाग फोर्ड

ओंटेरियो। प्रीमियर डाग फोर्ड की नई घोषणा के अनुसार स्वास्थ्य क्षेत्र में भारी उथल-पुथल मच गई हैं, उनके अनुसार प्रांत की 20 हैल्थ एजेन्सियों के विलय पर विचार कर रही हैं सरकार जिसके कारण अनावश्यक नौकरियों में कटौती करके सरकारी खर्चों को और अधिक बचाया जा सकेगा। फोर्ड ने अपने विचारों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इससे संबंधित सभी फ्रंट-लाईन जॉबस को नहीं छेड़ा जाएगा। जिसमें 14 स्थानीय स्वास्थ्य इन्टीग्रेशन नेटवर्कस, कैंसर केयर ओंटेरियो, ईहैल्थ ओंटेरियो और कुछ अन्य एजेन्सियों का विलय करके इन्हें ओंटेरियो हैल्थ के अंतर्गत शामिल किया जाएगा। इससे कुछ लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ सकता हैं, परंतु इससे प्रांत को हजारों डॉलर का लाभ होगा, इससे बचने वाले धन को अन्य विकास कार्यों में निवेश करके इसका सीधा लाभ आम लोगों को दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन ईलीयॉट ने पिछले माह नई स्वास्थ्य योजना की घोषणा की, जिसके अंतर्गत उन्होंने पहले ही कई स्वास्थ्य सेवाओं को एक छत के नीचे लाने का प्रस्ताव दिया हैं, जिससे लोगों को एक ही स्थान पर अपनी विभिन्न बीमारियों का ईलाज मिल जाएं और उन्हें इसके लिए कम धन में अधिक सुविधाएं प्राप्त हो सके। ज्ञात हो कि अपने पिछले वर्ष के चुनावी प्रचार में पीसी पार्टी ने सदैव ही मौजूदा स्वास्थ्य नीतियों में बदलाव की बात कहीं थी, जिसके पश्चात इस वर्ष के प्रारंभ से ही सरकार ने पहले नई ऑटिज्म नीति का प्रसारण किया और उसके पश्चात नई स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ और अब प्रबंध स्तर की स्वास्थ्य नौकरियों में कटौती अपनी इच्छाओं का कार्यन्वयण हैं, परंतु नई ऑटिज्म नीति के गहरे विरोध के बाद सरकार ने इसमें बदलाव को अपनाते हुए इसके संशोधन स्वरुप को पारित करने के लिए योजना तैयार की हैं और जिसे प्रांत के सभी स्कूलों की मान्यता भी मिलने की संभावना जताई जा रही हैं।
You might also like

Comments are closed.