रिचर्ड ओलैंड के कार्यालय का निरीक्षण कर सकते हैं जज व लॉयरस
टोरंटो। प्रख्यात डेनीस ओलैंड की हत्या के केस में एक नया मोड़ सामने आया हैं जब इससे जुड़े न्यायाधीश टेरेंस मौरीसन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यदि हो सके तो मामले की जांच हेतु संबंधित जज और सरकारी वकील हत्या के स्थान का मुआयना स्वयं करेंगे, इसके लिए वे सभी सेंट जॉन, एन.बी. स्थित मिलेनीयर रिचर्ड ओलैड के कार्यालय में भी जा सकते हैं, जहां उनके पिता डेनीस ओलैंड मृत पाएं गए थे। सूत्रों के अनुसार 7 जुलाई, 2011 को डेनीस अपने कार्यालय में मृत पाएं गए, जहां उनकी हत्या होने की संभावना जताई गई और मामले की जांच हेतु पिछले नो वर्षो से इस केस की पड़ताल चल रही हैं। इस हत्या से लाभान्वित होने वाले रिचर्ड ओलैंड पर सभी का शक जा रहा था, जिसके लिए मंगलवार को इस मामले की सुनवाई में संबंधित जज ने अपना निर्णय सुनाते हुए कहा कि तथ्यों की जांच हेतु जज व वकील स्वयं उस स्थान की जांच करेंगे जहां यह हत्या हुई थी। सरकारी वकील एलेन गोल्ड ने बताया कि स्वयं देखें बिना इस हत्या का सत्य नहीं पता चल सकता इसके लिए यह निर्णय निकाला गया हैं। जबकि बचाव पक्ष के वकील का कहना हैं कि हत्यारे का मुख्य लक्ष्य रिचर्ड ओलैंड की हत्या करना था, परंतु डेनीस को उनकी जैकेट में समझने के कारण शायद यह हत्या हुई हो। फिलहाल जज व सरकारी वकील द्वारा हत्या के निरीक्षण के पश्चात ही कोई निर्णय हो सकेगा, इसमें अभी भी एक माह से इससे अधिक का समय लग सकता हैं।
Comments are closed.