शिक्षा कटौती के विरोध में यूनियन्स ने किया प्रदर्शन

टोरंटो। प्रोगरेसीव कंजरवेटिव सरकार की शिक्षा प्रणाली में बदलावों के विरोध में विधानसभा के सामने एक विरोध रैली का आयोजन किया गया, शनिवार को आयोजित इस रैली में कई यूनियनस के साथ साथ हजारों अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। इन प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी स्लोगनों वाले बैनर हाथ में लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, ज्ञात हो कि पिछले दिनों प्रीमियर डाग फोर्ड ने अपनी नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कक्षा के आकारों में वृद्धि और स्कूलों को मिलने वाले आर्थिक अनुदानों में कमी की योजना की घोषणा की जिसके पश्चात यह विरोध और अधिक बढ़ गया। एलीमेंट्री टीचर्स फेडरेशन ऑफ ओंटेरियो के प्रमुख सैम हेमॉन्ड ने कहा कि सरकार को किसी भी कटौती से पूर्व इसके बारे में संबंधित लोगों से परामर्श अवश्य लेना चाहिए था, उन्हें इस प्रकार बिना सोचे समझे किसी भी नीति को थोपने का कोई अधिकार नहीं, अभी पिछले दिनों उन्हें अपनी ऑटिज्म नीतियों के कारण ही भारी विरोध सहना पड़ा उसके पश्चात अब इस प्रकार की कटौती नीति की घोषणा उन्हें मुश्किल में डाल सकती हैं। इस रैली में अध्यापकों के साथ साथ पांच श्रमिक यूनियनों ने भी हिस्सा लिया और उनके साथ अपना समर्थन व्यक्त किया। हेमॉन्ड ने अपने संबोधन में कहा कि ये वहीं युवा छात्र हैं जिन्होंने उन्हें पिछले वर्ष चुना और आज वह उन्हीं की शिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के स्थान पर कमजोर कर रहे हैं, इनके साथ इनके अभिभावकों ने भी फोर्ड को चुना, परंतु इसका परिणाम अच्छा होने के स्थान पर बुरा साबित हुआ। इस बार शिक्षा प्रणालियों में भारी फेर-बदल का नतीजा यह हुआ कि हमारे प्रांत का गणित का परीक्षा परिणाम बहुत निम्र आया हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि फोर्ड की कटौती नीति सफल नहीं हो सकती और यदि समय रहते इस पर पुन: विचार नहीं किया गया तो भविष्य में इसके और अधिक बुरे प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
You might also like

Comments are closed.