लाईसेंस प्लेटों को हटाने के मुद्दे पर अटका ओंटेरियो
टोरंटो। पूरे प्रांत के वाहनों से लाईसेंस प्लेटों को हटाने की घोषणा के पश्चात सरकार दुविधा में पड़ गई हैं, सरकारी सेवा मंत्री बिल वाकर ने बताया कि मंगलवार तक इस मुद्दे पर आधारिक बैठक में इस बात पर कोई भी निर्णय नहीं हो सका था कि किस प्रकार कोस्ट-सेवींग की जा सकें। वाकर ने यह भी कहा कि इस प्लेटों के बदलाव के पश्चात स्क्रेपींग पर भी कोई निर्णय नहीं लिया जा सका हैं, यद्यपि सरकार ने इस बदलाव के लिए कोई भी खर्चा नहीं करार किया हैं, जिसके कारण यह निश्चित हैं कि यदि लोग इसे बदलते हैं तो उन्हें इस विषय पर कोई भी धन खर्च नहीं करना होगा। इस मामले पर पुन: विचार करना होगा और इसके लिए एक उचित कार्य योजना के पश्चात ही कार्यवाही करनी होगी। प्रीमियर डाग फोर्ड के कार्यालय के अनुसार फ्रंट प्लेटों की समीक्षा का अर्थ यह नहीं कि उन वाहनों को देखा जाएं तो अंतरराज्यीय यात्रा करते हैं बल्कि प्रांत के अंदर आवागमन करने वाले वाहनों पर भी यह नीति लागू होगी। सरकार ने यह योजना ‘ओपन फॉर बिजनेस’ के नाम से आरंभ की, जिसे अब बदलते हुए ‘यॉरस टू डिसकवर’ का नाम दिया गया जिसमें कहा गया कि इसका भार करदाताओं पर नहीं पड़ेगा। कार्यकारी निदेशक जेफ मक्गुएरी ने बताया कि ज्ञात हो कि जब प्रांत में कोई भी बच्चे के लापता होने की सूचना प्रसारित की जाती हैं तो सबसे पहले मदद लाईसेंस प्लेट से मिलती हैं, इसलिए इस प्रकार की योजनाओं के साथ अधिक बदलाव भविष्य में परेशानी न बन जाएं। एनडीपी नेता एंड्रीया हॉरवथ ने कहा कि इस प्रकार के बदलाव की सूचना पुलिस परामर्श के पश्चात ही सुनिश्चित करनी चाहिए अन्यथा सुरक्षा व्यवस्था में गड़बड़ी हो सकती है।
Comments are closed.