बजट में निम्न आय वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए होगी मुफ्त डेंटल सेवा

टोरंटो। ओंटेरियो के वरिष्ठ नागरिकों को एक और लाभ देते हुए वर्तमान सरकार ने अपने नए बजट में उन्हें मुफ्त डेंटल सेवा देने का वादा किया हैं। 65 वर्ष से अधिक वे सभी प्रांतीय वृद्ध जो निम्न आयवर्ग में आते हैं उन्हें 19,300 डॉलर से 32,300 डॉलर प्रति जोड़ा अनुदान दिया जाएगा जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा हैं कि उनकी सभी प्रकार की डेंटल समस्याओं का अंत हो सकेगा। आंकड़ों के अनुसार प्रतिवर्ष जबड़ों की परेशानी, संक्रमण और क्रॉनिक पेन आदि दांतों से संबंधित बीमारियों को लेकर लगभग 60,000 लोग अस्पतालों में आते हैं, जिनमें से वरिष्ठ नागरिकों की संख्या सबसे अधिक होती हैं और अब इस घोषणा से उन्हें बहुत अधिक महत्वपूर्ण राहत मिलने की आशा जताई जा रही हैं। इसके लिए सुयोग्य वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सेवा आरंभ की जाएगी और योग्य लाभार्थी को ही यह अनुदान उपलब्ध करवाया जाएंगा। यह योजना उन लोगों के लिए वरदान सिद्ध होगी जिनकी आय का साधन बहुत कम हैं और वे अपने जीवन-यापन के अलावा और कुछ नहीं कमा पाते, इस घोषणा के पश्चात वे अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर अधिक चिंतित नहीं हो सकेगें और समय पर अपने दांतों का ईलाज करवा सकेंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार को प्रतिवर्ष 100 मिलीयन डॉलर का अतिरिक्त खर्च वहन करना होगा, जोकि उन्होंने पिछले वर्ष के चुनावों में लोगों से वादा किया था। सरकार की आगामी घोषणाओं में लाईसेंस प्लेटस के डिजाईन पर अतिरिक्त अधिभार न लिए जाने  पर भी सरकार का खर्च बढ़ने की संभावना जताई जा रही हैं। इससे पहले टोरीज ने लोगों को बाल कल्याण खर्चों में भी भारी छूट देने का वादा कर रखा हैं और बजट में इससे संबंधित घोषणाओं की भी उम्मीद जताई जा रही हैं। जिसके अंतर्गत छ: वर्ष तक के बच्चों को 6,750 डॉलर प्रति बच्चे तक अनुदान प्राप्त किया जा सकेगा और उनका जीवन – स्तर और अधिक अच्छा बनाया जा सकेगा।
You might also like

Comments are closed.