डेविड सेंट – जैकबस ने स्पेसवाक करके बनाया रिकॉर्ड

– अंतरिक्ष यात्री जैकबस देश के चैथे ऐसे एस्ट्रोनॉटस बने जिन्होंने सफलतापूर्वक स्पेसवाक को पूर्ण किया
लॉन्गूवेल, क्यूबेक। कैनेडियन अंतरिक्ष विभाग द्वारा जारी सूचना के आधार पर अंतरिक्ष यात्री डेविड सेंट-जैकबस ने नासा एस्ट्रोनॉट एनी मक्क्लेन के साथ लगभग साढ़े छ: घंटे तक सफलता पूर्वक स्पेस वाक करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर लौटने से पूर्व उन्होंने यह स्पेसवाक पूर्ण की और अपना नाम उन तीन कैनेडियनस के साथ जोड़ लिया जो इससे पूर्व स्पेसवाक कर चुके हैं। अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि भविष्य में नई उपलब्धियों को पूर्ण करने के लिए इस प्रकार की स्पेसवाक का आयोजन किया गया और इससे नए शोधों को भी भारी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 में सबसे पहले कैनेडियनस ने स्पेसवाक की थी, जिसमें उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा था, परंतु उसके पश्चात अब धीरे-धीरे बहुत सी समस्याओं पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया हैं और आगे इससे अधिक सुविधाएं व्याप्त की जाएंगी। मक्कलेन ने अपने संबोधन में बताया कि इस प्रकार की वाक में बहुत अधिक परिश्रम करना पड़ता हैं तभी संतुलित वाक हो सकती हैं, परंतु इसकी सफलता के पश्चात यह आशा की जा रही हैं कि अब इस पर आगे और अधिक कार्य किया जा सकेगा। अपनी वाक के समाप्त होने के 15 मिनट पूर्व मक्कलेन ने भारी मॉयश्चर होने की आशंका जताई थी, जिससे एक बार तो सभी को चिंता हो गई परंतु बाद में उस पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया।  पूर्व अंतरिक्ष यात्री देव विलीयमस ने बताया कि स्पेसवाक बहुत ही कठिन कार्य होता हैं, इस वाक के दौरान आपको यह अनुमान नहीं होता कि आपके साथ कब क्या घटित हो जाएं आपको हर स्थिति के लिए तैयार होना पड़ता हैं, तभी इसमें सफलता मिलती हैं। वर्ष 2007 से पूर्व भी कई अंतरिक्ष यात्रियों ने इस प्रकार की स्पेसवाक करने का प्रयास किया था, परंतु वे सभी असफल रहे।
You might also like

Comments are closed.