ओंटेरियो में टैल्गैटींग होगा वैधानिक
– सरकार बजट में नए संशोधन द्वारा इस प्रस्ताव को करेगी पारित
टोरंटो। ओंटेरियो के खेल प्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी यह हैं कि जल्द ही वे अपनी कारों के पीछे टैल्गैट लगाकर पार्टियां कर सकते हैं, ज्ञात हो कि किसी भी खेल आयोजन के पश्चात उत्सव मनाने के लिए इस प्रकार से गाडियों के पीछे टैल्गैट लगाना गैर कानूनी था, जिसे ओंटेरियो सरकार जल्द ही वैधानिक करने पर विचार कर रही हैं। ज्ञात हो कि कैनेडा व कई पश्चिमी देशों में इस प्रकार की टैल्गैट पार्टियों का चलन बहुत अधिक हैं और कानूनी डर के कारण अब बहुत से लोग यह नहीं कर पाते थे, जिससे वे किसी भी उत्सव में स्वयं को बहुत अधिक निराश महसूस करते थे। गर्वंमेंट हाऊस नेता टॉड स्मिथ ने बताया कि हमारे विचार से प्रांत के प्रत्येक व्यस्क युवा और अन्य को आनंद उठाने का पूर्ण अधिकार हैं और इसी कारण से उत्सव की प्रशंसा व्यक्त करने के लिए कुछ कार्यों को वैधानिक करना भी आवश्यक होता हैं। वर्षों से यह पार्टियां चलती आई हैं और अब इसे वैधानिक किए जाने के पश्चात लोग खुलकर ऐसी पार्टियां कर सकेंगे और अपने आनंद को और अधिक उठा सकेंगे। ज्ञात हो कि किसी भी स्टेडियम की पार्किंग में उचित स्पेस देखकर लोग अपनी कारों के पीछे टैल्गैट लगाकर आनंद ले सकते हैं, उन्हें वहां के स्थान को देखकर अपनी व्यवस्था स्वयं करनी होगी, अमूमन ऐसे स्थानों पर पार्किंग स्पेस बहुत अधिक होता हैं जिससे कोई भी परेशानी उत्पन्न नहीं होती। जैसे टोरंटो का रॉजर्स सेंटर या स्कॉटीयाबैंक एरिना आदि। वहीं दूसरी ओर एनडीपी उपनेता जॉन वेनथॉफ ने कहा कि सरकार को इस प्रकार की योजनाओं की बजाएं अन्य आवश्यक कार्यों पर ध्यान देना चाहिए, प्रांत में ऐसे कई मसले हैं जिन पर कार्य करना आवश्यक हैं, न कि इस प्रकार के कार्यों को वैधानिक करने में समय की बर्बादी करना। उन्होंने यह भी माना कि यह कोई गलत विचार नहीं हैं परंतु इस समय प्रांत को आर्थिक मजबूती वाली योजनाओं की अधिक आवश्यकता हैं और सरकार बजट सत्र में इस प्रकार की कार्यवाही करके अपना समय व्यतीत कर रही हैं।
Comments are closed.