फेथ गोल्डी व पांच अन्य के फेसबुक व इन्सटाग्राम एकाउन्टस पर लगाया प्रतिबंध

– सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में ”घृणित विचार” फैलाने के आरोप के पश्चात लगाया गया यह प्रतिबंध
औटवा। सरकारी सूत्रों के अनुसार पूर्व टोरंटो मेयर पद के उम्मीदवार और राजनेता फेथ गोल्डी व अन्य पांच कैनेडियनस के फेसबुक व इन्सटाग्राम एकाउन्टस बंद कर दिए गए, जिसे समाज में बुराईयों को प्रोत्साहन देने के कारण प्रतिबंधित किया गया, बताया गया है कि इन छ: कैनेडियनस के  ग्रुपस व फेसबुकस संदेशों में सामाजिक बुराईयों के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा था। इनके अलावा कैनेडियन नेशनलीस्ट फ्रंट और इसके चैयरमैन केवलीन गाउडरीयू, आर्यन स्ट्राईकफोर्स, वॉल्वस ऑफ ओडिन और सोल्जरस ऑफ ओडिन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया हैं। फेसबुक प्रवक्ता ने इनकी जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार की सेवाओं के लिए फेसबुक कार्य नहीं करता और समाज में घृणा फैलाने वाली इन संस्थाओं और संबंधित व्यक्तियों की सदैव बुराई करता हैं। इससे पूर्व गोल्डी ने वर्ष 2017 में रेबल मीडिया द्वारा अपने उग्र विचारों को प्रसारित करने का प्रयास किया था, जिसके पश्चात रेबल मीडिया ने उन्हें गुडबाय कह दिया था अब इन्होंने दूसरा माध्यम चुना जिससे वे लोगों को भ्रमित करके समाज में अशांति फैला सके। इससे पूर्व भी गोल्डी ने पार्लियामेंट हिल में अपने ज्वलंत विचार रखे थे, उन्होंने पाईपलाईनस पर सरकारी नीतियों, कार्बन टैक्स और प्रवासियों पर अपने उग्र विचार रखें जिसके पश्चात उन्हें संसद में प्रवेश के लिए रोका गया था, उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने देश के साथ विश्वासघात किया। उस समय उनकी विरोध रैली में कंजरवेटिवस प्रमुख एंड्रू शीर और पीपुल्स पार्टी ऑफ कैनेडा के प्रमुख नेता मैक्सीम बरनीयर भी उपस्थित थे।
You might also like

Comments are closed.