शराब बिक्री का समय बढ़ाने से स्वास्थ्य समस्याएं और बढ़ेगी : डॉक्टरस

– प्रांत के वरिष्ठ डॉक्टरों का मानना हैं कि प्रांत सरकार की नई शराब बिक्री योजना के अंतर्गत शनिवार व रविवार को रेस्टोरेंटस व बारस आदि में शराब बिक्री में 2 घंटे की बढ़ोत्तरी से लोगों में स्वास्थ्य समस्याएं होगी अधिक जटिल, पुन: विचार की अपील की गई।
टोरंटो। गत दिनों प्रांत सरकार द्वारा शराब बिक्री की समयावधि में बढ़ोतरी के बिल को सिटी काउन्सिल द्वारा समर्थन करने से जल्द ही यह प्रांत में लागू कर दिया जाएंगा, इस नई योजना के अनुसार अब प्रत्येक रेस्टोरेंटस व बारस में शनिवार और रविवार को लोग प्रात: 9 बजे से शराब खरीद सकेंगे, जिससे सप्ताहंत पर वे और अधिक शराब पी सकेंगे जिससे उनका स्वास्थ्य अधिक बिगड़ सकता हैं। प्रांत सरकार की इस योजना से शराब कंपनियों को तो लाभ होगा परंतु प्रांतीय लोगों को इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझने का एक और मौका मिल जाएंगा। टोरंटो के वरिष्ठ डॉक्टर ईलीन डी वीला ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि लोगों को शराब पचाने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती हैं, परंतु छुट्टियों के दिन अधिक शराब पीने से उनका स्वास्थ्य और अधिक बिगड़ सकता हैं, जिसके लिए उन्हें बेहद ही सतर्क रहना होगा अन्यथा जल्द ही बुरे प्रभाव आने लग जाएंगे और पूरा प्रांत जटिल स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हो जाएगा। इस रिपोर्ट में आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया गया कि गत 1996 से 2017 के मध्य महिला शराब पीने वालों की संख्या में 90 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं जोकि बेहद ही चिंता का विषय हैं और प्रांत को इसके प्रति लोगों को जागरुक करने का प्रयास करना चाहिए नकि उन्हें इसके समयावधि में बढ़ोत्तरी करके उन्हें और अधिक आदि बनाना चाहिए। वर्ष 2014 के पश्चात से ही वह इस विषय पर कार्यरत हैं और लोगों के मध्य जागरुकता फैलाने के लिए समय-समय पर इस प्रकार की रिपोर्ट आदि जारी करके उन्हें शराब पीने से होने वाली परेशानियों से दूर रखने का कार्य भी कर रहे हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार इस समयावधि केवल उन्हीं लोगों के लिए लाभकारी हैं जो शराब की पूरी बोतल खरीदते हैं, प्रात: 9 बजे इन रेस्टोरेंटस या बारस में एक गिलास शराब सर्व नहीं की जाएंगी उसके लिए ग्राहक को 11 बजने का इंतजार करना होगा। इस योजना से बढ़े व्यापारियों को लाभ होगा जिससे प्रांत की अर्थव्यवस्था को अधिक लाभ होगा।
You might also like

Comments are closed.