भीषण तूफान के पश्चात 275,000 लोग कर रहे हैं अंधेरे का सामना

– दक्षिणी क्यूबेक के निकटवर्ती इलाकों में अचानक बदले मौसम के कारण भारी बारिश व तूफान ने लोगों के जन-जीवन को कर दिया अव्यवस्थित
मॉन्ट्रीयल। दक्षिणी क्यूबेक के निवासी सोमवार को आई भारी बारिश व तूफान के पश्चात बिना बिजली के अपना जीवन यापन करने को मजबूर हो गए हैं। क्यूबेक – हाइड्रो के अनुसार प्रांत में आएं भारी तूफान के कारण कई वृक्ष टूटकर बिजली आपूर्ति उपकरणों के ऊपर गिर गए हैं, इन मशीनों की मरम्मत तभी की जा सकती हैं जब इन वृक्षों को हटाया जाएंगा, इसके अलावा 275,000 से अधिक लोग नेटवर्क में व्यवधान का भी सामना कर रहे हैं। क्राउन कॉरपोरेशन के अनुसार सबसे अधिक प्रभावित इलाकें लावल, लैनॉडरी और द लॉरेनटेयनस हैं। सबसे अधिक परेशानी लावल क्षेत्र के निवासियों को उठानी पड़ रही हैं यहां बिजली आपूर्ति पूर्ण रुप से ठप्प हो गई हैं जिसके शीघ्र आरंभ होने में भी समस्या बताई जा रही हैं। बिजली विभाग के अनुसार जल्द ही 80,000 से अधिक लोगों को बिजली की बहाली कर दी जाएंगी, परंतु 90,000 से अधिक लोगों को बिजली आपूर्ति में अभी भी समय लग जाएंगा। हाईड्रो-क्यूबेक प्रवक्ता लूईस-ऑलीवर बैटी ने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही पूरे प्रांत में बिजली आपूर्ति को बहाल करके जन-जीवन को सामान्य करने का प्रयास करेंगे।
You might also like

Comments are closed.