सीमावर्ती ईलाकों में रहने वाले स्थानीय लोगों पर 400,000 डॉलर का जुर्माना

मॉन्ट्रीयल। सीमा सुरक्षा मंत्री बिल ब्लेयर की महिला प्रवक्ता ने बताया कि क्यूबेक के निकट कैनेडा-अमेरिका की सीमा पर रह रहे हजारों प्रवासियों से निर्माण आधार पर हर्जाना लिया जा रहा हैं। आंकड़ों के अनुसार इन निवासियों से 400,000 डॉलर से अधिक वसूले जाएंगे जोकि प्रांत में अव्यवस्था और गैर-कानूनी निर्माण के आधार पर लिए जाएंगे। सरकारी दस्तावेज के अनुसार रॉक्सहम रोड़ के निकट 45 से अधिक घरों पर यह जुर्माना लगाया गया हैं जिसे 405,000 डॉलर में विभाजित किया गया हैं। ये सभी घर सीमावर्ती ईलाकों की श्रेणी में आते हैं, इन प्रपत्रों में यह भी बताया गया कि आठ घरों को 25,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया जबकि 15 घरों से 10,000 डॉलर वसूला जाएगा और 22 घरों से 2,500 डॉलर की उगाही होगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार इस बार बजट सत्र से इस प्रकार का जुर्माना लगाने का प्रावधान रखा गया हैं, जिससे भविष्य में सीमावर्ती ईलाकों में निर्माण कार्य अधिक न हो और जो हो वे व्यवस्थित ढंग से किए जाएं। बताया जाता है कि मॉन्ट्रीयल से 50 किलोमीटर दूर रॉक्सहम रोड़ पर अचानक हुए गैर कानूनी निर्माणों के पश्चात यह हर्जाना लेने की प्रक्रिया आरंभ की गई हैं। वर्ष 2017 के पश्चात यह 96 प्रतिशत से अधिक प्रवासियों की संख्या बढ़ गई हैं। सभी प्रकार का हर्जाना निर्माण कार्य और उसमें रह रहे प्रवासियों के जीवन स्तर के अनुसार लिया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.