शाहरुख ने कहा-ट्विटर मेरे बाप का, मैं चाहे जो लिखूं
मुंबई। पिछले हफ्ते ही एक इफ्तार पार्टी में सलमान से गले मिलने और दोस्ती के बारे में पूछे गए सवाल पर पहले तो शाहरुख नो कमेंट मोड में रहे, लेकिन काफी कुरेदे जाने पर उन्होंने ऐसी बातें कह दी जिससे सभी हक्के-बक्के रह गए।
बुधवार को एक कांफ्रेंस के दौरान सलमान से दोस्ती को लेकर शाहरुख पर पत्रकारों ने जब सवालों का गोला दागना शुरू किया तो पहले वह सवालों को टालते रहे और नो कमेंट मोड में चले गए। लेकिन काफी जोर देने पर उन्होंने कहा, चाहे मेरा कैसा भी संबंध हो, दोस्ती हो या अन्य निजी पहलू, मैंने सार्वजनिक रूप से इस पर कभी बात नहीं की। मैं उसे उसी तरह रखना चाहता हूं। लोगों ने पूरी स्थिति का विश्लेषण किया। इसके बारे में काफी कुछ कहा गया और लिखा गया। मैं इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं देना चाहता। इस पर एक पत्रकार ने पूछा ट्विटर पर तो आप निजी जिंदगी के बारे में बोलते हैं, तो शाहरुख ने झल्लाते हुए कहा, ट्विटर मेरे बाप का है, मैं जो चाहे लिखूं। आपको कोई दिक्कत है? गौरतलब है कि 2008 में कट्रीना कैफ के जन्मदिन पर शाहरुख और सलमान के बीच तीखी नोंकझोंक होने के दोनों के बीच संबंध खराब हो गए थे। उसके बाद से दोनों ने सार्वजनिक तौर पर एक-दूसरे के सामने पडऩे से बचना शुरू कर दिया था। हाल ही में मुंबई में कांग्रेस विधायक बाबा सिद्दीकी द्वारा दी गई इफ्तार पार्टी में सलमान ने शाहरुख के पीठ पर थपकी दी थी और फिर उन्हें गले लगाया था।
Comments are closed.