प्रदर्शनकारियों ने नहीं करने दी पूजा भट्टा को शूटिंग
जयपुर । फिल्म निर्माता पूजा भट्ट की फिल्म बैड की शूटिंग को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। कलेक्ट्रेट एवं पुलिस एसपी कार्यालय में शूटिंग को लेकर एसपी के साथ पूजा की कहासुनी के बाद मंगलवार को एसपी के समर्थन में सैकड़ों प्रदर्शनकारी शूटिंग रुकवाने सेंट्रल जेल पहुंच गए। वे सुरक्षाकर्मियों से मारपीट के बाद जेल में घुस गए और शूटिंग रुकवा दी। प्रदर्शनकारी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ [एनएसयूआइ] के बताए जा रहे हैं।
शनिवार को फिल्म बैड की शूटिंग के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा और पूजा भट्ट के बीच कहासुनी हो गई थी। इसके बाद पूजा भट्ट को शूटिंग रोकनी पड़ी और अंत में मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर के दखल के बाद मामला शांत हुआ था। मंगलवार को एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया, जब कुछ छात्र नारेबाजी करते हुए उदयपुर सेंट्रल जेल पहुंचे और चल रही शूटिंग में खलल डाला। जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक के साथ पूजा भट्ट की कहासुनी के खिलाफ प्रदर्शनकारी युवक जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और वहां हो रही शूटिंग रुकवा दी। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई। इसमें आधा दर्जन युवकों सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। सेंट्रल जेल के भीतर शूटिंग रुकवाने पहुंचे युवकों की उग्र भीड़ देखकर फिल्म यूनिट के सदस्य और कलाकार बुरी तरह से घबरा गए। आननफानन में शूटिंग रोकनी पड़ी।
Comments are closed.