व्यापारिक झटके, कठोर शीत ऋतु और प्रीमियर डाग फोर्ड के आरोपों ने रोकी कैनेडियन अर्थव्यवस्था : डॉन पीटीस
– बैंक ऑफ कैनेडा के गर्वनर स्टीफन पोलोज ने जोखिमों के प्रति दी चेतावनी, लेकिन इसके विपरीत व्यापारिक बढ़ोत्तरी के भी दिए संकेत कहा जल्द ही बढ़ सकती हैं ब्याज दरें
टोरंटो : बैंक ऑफ कैनेडा की नई रिपोर्ट के अनुसार लूनी की बढ़ोत्तरी में कमी आई हैं, जिसके लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं । पिछले दिनों में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह हुई कि देश की विकास दर 1.7 प्रतिशत से घटकर 1.2 प्रतिशत तक रह गइ्र, निर्यात में गिरावट दर्ज की गई, जिससे भारी निवेश नहीं किए गए। इसके अलावा हाऊसींग परियोजनाओं की स्थिति में दिन प्रतिदिन कमी देखी जा रही हैं। इन सब कारणों के बावजूद कैनेडियन डॉलर में रिकवरी देखी जा रही हैं, जोकि अच्छा वित्तीय सूचक हैं, कैनेडा के मुख्य केंद्रीय बैंकर और वरिष्ठ उप अधिकारी कारोलयन विलकीन्स ने बताया कि डॉलर में वृद्धि मजबूत आर्थिक परिस्थितियों को दर्शाता हैं, जिससे कैनेडा की अर्थव्यवस्था को भविष्य में लाभ मिलेगा।
इन समाचारों से यह स्पष्ट किया गया कि आगामी दिन कैनेडा वासियों के लिए अच्छे व बुरे दोनों परिस्थितियां लाएंगे। पोलोज ने यह स्पष्ट कहा कि देश की आर्थिक दशा सुधरने के साथ साथ यह स्पष्ट हो गया है कि जल्द ही लोगों को बढ़ी ब्याज की दरें परेशान कर सकती हैं।
व्यापारिक झटका :
पोलोज ने माना कि पिछले वर्ष व्यापारिक झटकों का गहरा प्रभाव इस वर्ष की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा हैं, पिछला वर्ष वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा साबित नहीं हो सका हैं, इसके स्पष्ट संकेत इस वर्ष की व्यापारिक मंदी दर्शा रही हैं, मूल्यों में तेजी और मांग में कमी ने अर्थव्यवस्था को एक बहुत बड़ा ‘शॉकÓ दिया हैं, इसके उपरांत प्रीमियर डाग फोर्ड की कटौती वाली नीतियों ने भी कई योजनाओं में देरी को प्रबल कर दिया हैं, जिसके कारण विकास कार्य बहुत अधिक धीमे पड़ गए है। उन्होंने आगे बताया कि ऊर्जा क्षेत्र भी निम्र मूल्यों व कमजोर विपणन की समस्या से जूझ रहा है। पोलोज ने यह भी कहा कि यदि इस समस्या का निवारण जल्द ही नहीं निकाला गया तो आगे यह भयानक हो सकती है।
5 मिलीयन से अधिक रिक्त पद :
विलकीन्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अभी भी देश की अर्थव्यवस्था में नियुक्तियां कम पड़ रही हैं, मजदूरी मे बढ़ोत्तरी के कारण प्रांत में मंहगाई दरों को बढ़ाया है। विलकीन्स के अनुसार रिक्तता दर अभी भी 500,000 से अधिक है, जिसे संतुलित करना अति आवश्यक है, नए युवाओं को रोजगार के समान प्रशिक्षित करके उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाना होगा, जिससे निवेश कार्यो में वृद्धि हो सके। इस प्रकार के निवेशों से ही भविष्य में विकास को प्रगति मिल सकेगी।
Comments are closed.