ओंटेरियो पोट नियमों के विरोध में सरकार को दी चुनौती
– केन हारोवर नामक इस व्यक्ति का मानना है कि प्रांतीय सरकार ने ओंटेरियो पोट नियमों में विक्लांगों की अनदेखी की, जिस पर उन्हें पुर्नविचार करना चाहिए
टोरंटो। केन हारोवर नामक एक टोरंटो वासी ने ओंटेरियो पोट नियमों में विक्लांगों के प्रति उदासीनता पर सवाल खड़े किए हैं, उनका कहना हैं कि सरकार के वैधानिक स्टोरों पर इसकी मात्रा बहुत कम मिलती हैं, जबकि उन्हें अपने जोड़ो की दवाई हेतु इसकी अधिक मात्रा की आवश्यकता होती हैं, इसी प्रकार सरकार की ऑनलाईन पोट सेवा बहुत ही धीमी हैं और ऑर्डर बुक करने के पश्चात कई दिनों तक उसकी प्रतीक्षा करनी पड़ती हैं। इसके साथ-साथ ऑनलाईन सेवा बहुत महंगी हैं और इसमें किसी भी प्रकार की उधार सुविधा भी मौजूद नहीं, जिससे शारिरीक रुप से लाचार या जिन व्यक्तियों को इसकी आवश्यकता अपनी दवा संबंधी उत्पादों में होती हैं उनके लिए ये नियम एक जटिल समस्या बनते जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे अपने दर्द मे ंराहत पाने के लिए तुरंत ही कैनबीस का आवश्यकता होती हैं, परंतु इस प्रकार से कम मात्रा से मुझ दर्द में राहत नहीं मिल पाती और मैं उचित प्रकार से सो नहीं सकता, जिससे मेरा रोग और अधिक बढ़ रहा हैं। ज्ञात हो कि 57 वर्षीय हारोवर को अपनी आवश्यकताओं के लिए चिकित्सीय कैनबीस ऑनलाईन खरीदने की सलाह दी गई परंतु बहुत अधिक मंहगी व धीमी सर्विस के कारण ये उनके लिए एक समस्या बन गई हैं। ओंटेरियो सरकार द्वारा अभी तक इस समस्या का कोई जवाब नहीं जारी किया गया हैं परंतु उन्होंने धीमी ऑनलाईन सेवा से बचने के लिए प्रांत में 25 स्टोर जल्द ही खोलने के लिए आवंटन जारी कर दिए थे।
Comments are closed.