चीन में ड्रग्स तस्करी में कैनेडियन को मौत की सजा

- इस केस में पकड़े गए अन्य मेक्सिको के चार नागरिकों को उम्रकैद और अमेरिका के एक नागरिक को भी मौत की सजा सुनाई

बीजिंग। चीन में ड्रग्स तस्करी में कैनेडाई नागरिक को मौत की सजा, मेक्सिको के चार नागरिकों को उम्रकैद और एक अमेरिकन को भी मौत की सजा सुनाई गई। चीन में मंगलवार को एक अदालत ने ड्रग्स तस्करी से जुड़े मामले में कैनेडाई नागरिक फैन वेई को मौत की सजा सुनाई। इसी मामले में मेक्सिको के चार नागरिकों को उम्रकैद हुई है। कैनेडा के साथ चल रही तनातनी के बीच चीन में मंगलवार को एक अदालत ने ड्रग्स तस्करी से जुड़े मामले में कैनेडाई नागरिक फैन वेई को मौत की सजा सुनाई। गुआंगदोंग प्रांत के जियांगमेन ट्रिब्यूनल ने इस मामले में एक अमेरिकी और एक स्थानीय अपराधी को भी मौत की सजा सुनाई है। अमेरिकी नागरिक की सजा दो साल के लिए निलंबित रखी गई है। इसी मामले में मेक्सिको के चार नागरिकों को उम्रकैद हुई है। इन सभी पर चीन के ताइशन में ड्रग्स की तस्करी का आरोप था। कैनेडाई नागरिक की सजा को कैनेडा के साथ चल रही तनातनी से जोड़कर देखा जा रहा है। कैनेडा में पिछले साल चीन की हुआवे कंपनी की सीएफओ मेंग वानजोऊ को गिरफ्तार कर लिया गया था। मेंग की गिरफ्तारी के बाद चीन ने भी कैनेडा के एक राजनयिक और कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया था। चीन में इस साल किसी कैनेडाई नागरिक को मौत की सजा सुनाए जाने का यह दूसरा मामला है। सूत्रों के अनुसार इन तस्करों के पास से 63 किलोग्राम (139 पांडस) नशीला पदार्थ गैर कानूनी रुप से बरादम हुआ, जिसके आरोप में 6 मुख्य विदेशी तस्करों के साथ साथ पांच स्थानीय लोगों को भी गिरफ्तार किया गया हैं। मामले की जांच अभी भी चल रही हैं। सूत्रों के अनुसार कुल मिलाकर 11 संदिग्धों को गिरफ्तार कर उन पर केस चलाया गया, इनमें से एक अन्य की पहचान वू जिपींग केे रुप में हुई हैं जिसे भी मौत की सजा सुनाई गई हैं। विदेश मंत्री क्रिस्टीया फ्रीलैंड के वक्तव्य के अनुसार कैनेडियन नागरिक को दी गई यह सजा अमानवीय हैं, उसके आरोपों की पूर्ण जांच के पश्चात ही इस प्रकार की सजा को सुनिश्चित करना चाहिए था, कैनेडा कभी भी इस सजा को मान्यता नहीं देगा अपितु इस पर पुन: विचार की अपील भी करेगा। कोर्ट के अनुसार इससे पूर्व भी 2012 में वू को नशीले उत्पादों की बिक्री के संबंध में पकड़ा गया था।
You might also like

Comments are closed.