2018 में हुए घातक गोलीकांड के दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन पुलिस को भारी सफलता उस समय हाथ लगी जब उन्होंने पिछले वर्ष घातक गोलीकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 26 मई को एक 26 वर्षीय युवक पर दो संदिग्ध व्यक्तियों ने गोलियां चलाई, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लिंडरवूड ड्राइव पर हुई इस घटना में मारा गया व्यक्ति मिसिसॉगा निवासी था। जिसकी मृत्यु के लगभग तीन माह पश्चात इस केस की जांच आरंभ की गई और पिछले सप्ताह इस घटना के मुख्य दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारों के अनुसार ये आरोपी 22 वर्षीय पीटर रेगो और 17 वर्षीय युवक हैं जिसका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया हैं। इन युवकों पर जानबूझकर योजना बद्ध तरीके से हत्या का मामला दर्ज किया गया हैं। जिसके आधार पर मुकदमा चलाया जाएगा और उनका जुर्म प्रमाणित होने पर उनकी सजा मुकर्र की जाएगी।
Comments are closed.