एल.ए. के ट्रेड मिशन की अध्यक्षता करेंगे टोरी

– टोरंटो में फिल्म उद्योग के प्रोत्साहन पर करेंगे कार्य
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने पत्रकारों को बताया कि अगले सप्ताह वह ट्रेड मिशन के अंतर्गत लॉस ऐंजल्स की यात्रा पर जा रहे हैं, जिसमें उनका मुख्य लक्ष्य फिल्म व टेलिवीजन उद्योग को प्रमोट करना रहेगा। उन्होंने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य दुनिया को टोरंटो में अपने फिल्म व टेलिवीजन आधारित कार्यक्रमों के लिए निमंत्रण देना हैं, जिसके लिए यह एक उचित स्थान हैं और यहां के प्राकृतिक व मनोरम दृश्य उनके फिल्मी सीनस को और अधिक मनमोहक बना देगें, इसके अलावा अद्वितीय शहरी संरचना दर्शकों का कौतूहल और अधिक बढ़ा सकती हैं। ज्ञात हो कि टोरी ईस्ट यॉर्क में ट्राईब्रो स्टूडियो में पत्रकारों से भेंटवार्ता कर रहे थे, जब उन्होंने इस यात्रा व अपने आगामी ट्रेड मिशन की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि यदि लोस ऐंजल्स के फिल्म व टेलिवीजन निर्माता टोरंटो को अपना लक्षित स्थान चुनते हैं तो इससे न केवल रोजगार में वृद्धि होगी बल्कि देश को आर्थिक मुनाफा भी प्राप्त होगा, जिसके लिए वह पूर्णत: प्रयासरत हैं और भविष्य में यहीं चाहते हैं कि हॉलीवुड की अनेक फिल्मों का निर्माण स्थल टोरंटो बने, जिससे न केवल शहर का प्रचार हो बल्कि इससे आर्थिक विकास को भी मदद मिल सके। टोरी ने आगे कहा कि हमारी दो दिवसीय यह यात्रा भविष्य में अच्छे प्रतिफल देगी इसकी उन्हें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास हैं।  ज्ञात हो कि इस ट्रीप में 30 स्थानीय कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ साथ काउन्सिलर माईकल थॉम्पसन और पाउला फ्लेचर भी जा रही हैं, टोरी इस प्रतिनिधिमंडल का कुशल नेतृत्व करेंगे, यह यात्रा आगामी 9 और 10 मई को की जाएंगी।
You might also like

Comments are closed.