ओंटेरियो हाई स्कूल टीचरों ने समझौते की ओर बढ़ाया पहला कदम
टोरंटो। ओंटेरियो के हाई स्कूल अध्यापकों ने इस माह होने वाली समझौता वार्ता के लिए अपना पहला कदम बढ़ा लिया हैं, जिसके अंतर्गत उन्होंने इस समझौता वार्ता का आरंभ प्रांतीय सार्वजनिक फंड से किया हैं जिसका समापन आगामी अगस्त में होगा। इससे पूर्व अध्यापकों व शिक्षा कर्मचारियों के मध्य नए अनुबंध को तैयार कर लिया जाना आवश्यक हैं। शिक्षामंत्री लीजा थॉम्पसन ने यूनियन को इस वार्ता के लिए आमंत्रण भेज दिया हैं। जिसके लिए ओंटेरियो माध्यमिक स्कूल टीचर्स संघ ने इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया हैं। इसका यह अनुमान लगाया जा रहा हैं कि आगामी 15 दिनों के अंदर ही नए अनुबंध पर दोनों पक्षों द्वारा रजामंदी हो सकती हैं। ओएसएसटीएफ के अध्यक्ष का मानना है कि इस बार अनुबंध की सभी शर्तें मानना सरकार के लिए कठिन हो सकता हैं, वैसे इस बात पर उन्होनेंं कोई अन्य टिप्पणी नहीं की हैं और कहा कि समय ही इसका सही जवाब देगा। अध्यापकों का मुख्य उद्देश्य कक्षा आकारों की वृद्धि के कारण काम का बोझ बढ़ जाने के कारण उनका वेतन बढ़ाना रहेगा। वहीं दूसरी ओर शिक्षामंत्री ने अभी इस बारे में कोई भी खुलासा करने से साफ मना किया और कहा कि आगामी वार्ता के पश्चात ही कोई भी टिप्पणी देना उचित होगा।
Comments are closed.