पुलिस ने ‘प्रोजेक्ट डॉज’ के परिणामों की घोषणा की
‘प्रोजेक्ट डॉज’ के नाम से आरंभ की गई योजना के अंतर्गत पुलिस ने पकड़े गए तस्करों व माल और अन्य बातों का किया खुलासा
टोरंटो। टोरंटो पुलिस को गत दिनों मिली भारी सफलता के पश्चात उन्होंने नशा माफियाओं का ब्यौरा सार्वजनिक किया, पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि इस जांच अभियान में कई कुख्यात तस्करों को पकड़ा गया हैं जिनके पास से करोड़ो के नशीले पदार्थ व ड्रग्स बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस मिशन को प्रोजेक्ट डॉज का नाम दिया जिससे उन्हें जल्द ही लाखों मिलीयनस डॉलरस का लाभ होने वाला है, गत 25 अप्रैल को कैनेडा के प्रमुख शहरों पर एक साथ मारे गए छापों में पुलिस को यह सफलता हासिल हुई, जिसमें से टोरंटो, वान, किटचेनर और स्टॉनी क्रीक प्रमुख थे। इस मामले में कई संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया गया हैं, जिन्हें पूर्ण जांच के पश्चात यदि वे दोषी नहीं पाएं गए तो छोड़ दिया जाएंगा अन्यथा उन पर ड्रग्स माफिया का संबंधित केस चलाया जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस धर-पकड़ में कोकीन, गैरकानूनी ग्राउन कैनबीस, नकदी और कैमीकल्स आदि भारी मात्रा में मिला जिसे जब्त कर लिया गया है। कॉलेज स्ट्रीट पर एक प्रैस वार्ता आयोजित करके पुलिस ने इस बारे में पूर्ण जानकारी दी। इस मौके पर सुपरीटेनडेन्ट स्टीव वाटस और इन्सपेक्टर डॉल बेलानगर ने पूरे मामले की विस्तृत जानकारी दी।
Comments are closed.