हजारों शिक्षकों को हटाने की फोर्ड योजना से नाराज ओंटेरियोवासी : पोल
टोरंटो। ओंटेरियो के दो तिहाई मतदाता फोर्ड सरकार की उस योजना से बेहद नाराज हैं जिसमें यह कहा जा रहा हैं कि आगामी चार वर्षों में हजारों अध्यापकों की आवश्यकता को कम किया जाएगा। इस संबंध में कारबेट कम्युनिकेशनस द्वारा ऑनालाईन पोल में लगभग 1,836 ओंटेरियनस का मानना है कि फोर्ड सरकार की यह नीति उचित नहीं, उनके इस प्रकार से छात्रों की संख्या बढ़ाने और शिक्षकों की संख्या घटाने की योजना से शिक्षा प्रणाली अव्यवस्थित हो जाएंगी और बच्चों का भविष्य संकट में पड़ सकता हैं। इस पोल रिपोर्ट में लगभग 60 प्रतिशत लोगों का कहना हैं कि सरकार को अपनी कटौती योजना को रोकना होगा और लगभग 3,000 अध्यापकों पर लटकी तलवार को हटाकर उन्हें खुलकर अपने शिक्षण कार्य को पूरा करने देना चाहिए, ताकि वे स्वतंत्र होकर बच्चों को खुलकर पढ़ा सके। इसमें 48 प्रतिशत लोगों ने तो यहां तक कहा कि यदि सरकार इस नीति को पारित करती हैं तो वे सरकार को हटाने पर विचार कर सकते हैं परंतु 23 प्रतिशत लोगों ने सरकार की इस योजना को सही बताया और कहा कि सरकार ने परामर्श लेकर व सोच विचारकर इस योजना को लागू करने का प्रस्ताव रखा हैं। जिसका लाभ आम लोगों को मिलेगा, यदि स्कूलों में लागत कम लगेगी तो इससे परिवारों से फीस कम ली जाएंगी। ज्ञात हो कि सरकार की नई शिक्षण प्रणाली के अंतर्गत कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा हैं जिससे एक विद्यालय में कई सेक्शनों की कमी होगी और इससे शिक्षकों की आवश्यकता भी कम पड़ेगी और जिसके प्रभाव से देश में बेरोजगारी और अधिक बढ़ेगी। सर्वे की रिपोर्ट पर अभी तक कोई भी सरकारी रिपोर्ट नहीं जारी की गई हैं, आगामी दिनों में इस पर कोई टिप्पणी आने की संभावना जताई जा रही हैं।
Comments are closed.