ओंटेरियो नगरपालिकाओं को बाल कल्याण योजनाओं के लिए 80 मिलीयन डॉलर की कमी : ग्रुप
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार इस वर्ष ओंटेरियो नगरपालिकाओं को मिलने वाले फंडों में भारी कमी की गई हैं जिसके अंतर्गत बाल कल्याण योजनाओं के लिए भी इन्हें 80 मिलीयन डॉलर की कमी की जा सकती हैं। इस कमी का सबसे अधिक बुरा प्रभाव जीओपरडाईज सेवाओं पर पड़ेगा। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बाल कल्याण संस्था के अधिकारी कारोलयन फर्नस ने कहा कि ऐसा बदलाव पहली बार हुआ हैं जब दोगुना से अधिक फंडींग में कमी की गई हैं और इसके साथ कार्यों में बढ़ोत्तरी की गई हैं, जिसका प्रभाव जल्द ही देखने को मिल जाएंगा। सबसे अधिक परेशानी नगरपालिकाओं को कार्य करने में होगी उन्हें कम संसाधनों से अधिक कार्य करना होगा। शिक्षामंत्री लीजा थॉम्पसन ने अपने संदेश में स्पष्ट कहा कि अभी फिलहाल उन्हें 80 मिलीयन डॉलर की कमी के बारे में कोई भी सूचना नहीं दी गई हैं और भविष्य में यदि इस बारे में कोई अधिकारिक सूचना मिलती हैं तो अवश्य ही इस पर कार्य किया जाएगा। हमारा मुख्य उद्देश्य प्रांत के लोगों की मूल समस्याओं पर नियंत्रण करना हैं न कि किसी भी प्रकार की फिजूल खर्ची करना जिसके लिए इस प्रकार की कटौती योजनाएं तैयार की गई हैं। सिटी ऑफ टोरंटो जारी आंकलन के अनुसार भी इस वर्ष मौजूदा खर्चों के लिए उन्हें अनुमानित 85 मिलीयन डॉलर की कमी आ सकती हैं, उन्होंने यह भी माना कि अभी फिलहाल तो उन्हें 29 मिलीयन डॉलर की कमी के साथ बजट पारित किया गया हैं, शेष बजट आगामी दिनों में पारित किया जाएगा। वैसे सरकार द्वारा निम्नतम मजदूरी को 14 डॉलर प्रति घंटा पर स्थित करने से कुछ हद तक मदद मिलेगी परंतु अन्य लागतों पर पारित बजट में पूर्ति नहीं हो सकेगी। एनडीपी नेता एंड्रीया हॉरवथ ने कहा कि इस प्रकार से नगरपालिकाओं के बजट में कमी करना प्रांत की व्यवस्था को बिगाड़ देगा, जिसके लिए पुन: विचार करना चाहिए, इस प्रकार से परिवारिक मामलों में मिलने वाले अनुदान में कटौतियां करना अशोभनीय हैं और इससे सरकार की स्थिति लोगों के मध्य नीचे गिर रही हैं। विधानसभा में एंड्रीया ने बोला कि परिवारों को आर्थिक दृष्टि से कमजोर करना और उनकी परेशानियों पर धयान न देना सरकार की कमियों को दर्शा रहा हैं।
Comments are closed.