एसएनसी-लेवलीन ने निजी अंशधारकों के लिए आयोजित किया लंच
मॉन्ट्रीयल । पिछले दिनों एसएनसी-लेवलीन में आएं उथल-पुथल के पश्चात कंपनी के विचारकों ने प्लान बी की योजना तैयार की जिसके अंतर्गत उन्होंने कंपनी के निजी अंशधारको को एकत्र किया और आगामी योजनाओं पर चर्चा की। कंपनी के अंशधारक टेलर असेट मैनेजमेंट आधारित टोरंटो के डेविड टेलर ने कहा कि इस समय कंपनी बहुत अधिक उलझनों में फंसी हुई हैं, जांच प्रक्रिया पूरी होने तक उस पर तरह-तरह के आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं, जो कंपनी की साख के लिए उचित नहीं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों उत्पन्न स्थितियों का प्रभाव कंपनी की संपत्ति पर भी पड़ा हैं, जिसके कारण यदि वे अपनी संपत्ति को बेचना चाहे तो उसका मूल्य कम लगेगा। कंपनी ने इस वर्ष अपनी साधारण बैठक में यह भी बताया कि 15 देशों में प्रचालित उसकी शाखाओं पर पिछले दिनों उठे विवादों का गहरा प्रभाव पड़ा हैं, जिसके कारण उन्हें 17 मिलीयन डॉलर की हानि का सामना करना पड़ा हैं। सूत्रों के अनुसार इस वर्ष की पहली तिमाही पर कंपनी के शेयर पिछले 10 वर्षों के सबसे निम्न स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने मौजूदा स्थिति पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने अंशधारकों को विश्वास में लाने की योजना तैयार की हैं, जिसके लिए एक लंच का आयोजन भी किया गया, जिससे अंशधारकों को विश्वास दिलाया जा सके कि कंपनी हानि में अवश्य हैं परंतु दोषी नहीं इसलिए वे घबराएं नहीं और कंपनी के साथ बने रहें। कंपनी के सीईओ ने बताया कि इसके लिए जल्द ही प्लान बी कार्यन्वित किया जाएगा। जिससे सभी स्थिति ठीक हो जाएगी और कंपनी पहले की भांति लाभकारी संस्था बन जाएगी।
Comments are closed.