यॉर्क मैमॉरियल सी.आई. में लगी भयंकर आग पर मुश्किल से नियंत्रण पा सका अग्निशमन दल

टोरंटो। गर्मी के प्रारंभ से ही प्रांत में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, इसी के अंतर्गत गत दिनों सिटी के पश्चिमी छोर पर स्थित एक स्कूल भवन में भयंकर आग लग गई, जिसे कई दमकल गाड़ियों ने मुश्किल से अपने नियंत्रण में किया, परंतु इस घटना से हुई जान-माल की हानि को नहीं रोक सके। टोरंटो अग्नि शमन अधिकारी मैथ्यू पेग ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य पुलिस के साथ मिलकर इस आपदा से लोगों की जान व माल को बचाना हैं, जिसमें हम काफी हद तक सफल भी होते है। इस अग्निकांड के पश्चात निकटवर्ती ईलाकों को खाली करवाया गया जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार स्कूल के संपूर्ण क्षेत्र में और निकटवर्ती ईलाकों में पूर्ण रुप से धुंआ भर गया, जिसे यदि समय पर खाली नहीं करवाया जाता तो इससे काफी हद तक लोगों को सांस लेने में परेशानी होती और सास संबंधी रोगों से पीड़ित लोगों की जान भी जा सकती थी। पत्रकारों को टीडीएसबी ने बताया कि स्कूल को पूर्ण जांच के पश्चात ही पुन: खोला जाएगा सबसे पहले हवा में धुंऐं की जांच के पश्चात ही वातावरण को शुद्ध घोषित किया जाएगा, जिससे स्कूल आने वाले किसी भी  बच्चे का स्वास्थ्य खराब न हो सके। मामले की जांच में लगे पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि पूर्ण छान-बीन के पश्चात ही इस घटना के मुख्य कारण को सार्वजनिक किया जाएगा। मेयर जॉन टोरी द्वारा जारी अपनी रिपोर्ट में कहा गया कि इस प्रकार प्रांत में लगी भयंकर आग पर नियंत्रण प्राप्त करने पर अग्नि शमन अधिकारियों को धन्यवाद और जिस सावधानी ने उन्होंने दुर्घटना स्थल के निकट के लोगों की जान व माल की रक्षा की वह काबिले तारीफ हैं, उनके अनुसार जल्द ही टोरंटो निवासी अपने मूल कार्यों मे लौट आएंगे और उसके पश्चात एक नई कहानी आरंभ होगी।
You might also like

Comments are closed.