अप्रैल में टोरंटो होम बिक्री में आई बढ़ोत्तरी
– पिछले वर्ष की तुलना में घरों के मूल्यों में भी हुई वृद्धि
टोरंटो। गिरते रियल स्टेट के लिए अप्रैल माह कुछ राहत की सांस लेकर बीता, सूत्रों के अनुसार इस माह ग्रेटर टोरंटो एरिया में होम सेल्स में 17 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई, लेकिन डिटैच्ड होमस में अभी भी पिछले वर्ष की तुलना में कमी देखी जा रही हैं। टोरंटो रियल स्टेट बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 के अप्रैल माह में जहां कुल बिक्री संख्या 7,744 थी वहीं इस वर्ष अप्रैल में यह संख्या 9,042 तक पहुंची। बोर्ड के अध्यक्ष गैरी भोरा ने कहा कि नव निर्माण की सूची में यह बढ़ोत्तरी अधिक नहीं देखी गई, इसमें आठ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी ही पाई गई। बोर्ड द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि नई लिस्टींग के वार्षिक विकास हेतु मूल्यों में बढ़ोत्तरी अत्यंत आवश्यक हैं। यद्यपि, डिटैच्ड होमस के लिए यह वर्ष भी बुरा साबित हो रहा हैं, पिछले वर्ष की तुलना में औसतन एक घर का मूल्य जहां 1,018,147 डॉलर रहा वहीं इसकी प्रतिशतता में भी 1.3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। अन्य स्थानों के कोड पर भी मूल्यों में कमी के बावजूद भी बिक्री में गिरावट देखी गई। बोर्ड के अनुसार डिटैच्ड होमस में इतनी अधिक गिरावट का मुख्य कारण सरकारी ऋण नीतियों में कठोरता बताया। इसके अलावा सेमी-डिटैच्ड होमस के मूल्यों में दो प्रतिशत की वृद्धि 808,796 डॉलर जबकि टाऊन होमस में 1.6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ वह 655,994 डॉलर तक पहुंच गए हैं। कॉन्डोमिनीयम मूल्यों में सबसे अच्छी वृद्धि 5.1 प्रतिशत आंकी गई। बोर्ड के अनुसार अप्रैल की बढ़ोत्तरी इस वर्ष में सबसे अधिक बढ़ोत्तरी को दर्शा रहा हैं।
Comments are closed.