शहर के पश्चिमी छोर पर युवक को जलने से बचाया
– अग्नि बचाव दल का कहना है कि भयंकर आग पर काबू प्राप्त करते हुए उस युवक को कुशल बचाया गया।
ब्रैम्पटन । आपतिक बचाव दल के अनुसार मध्यरात्रि में जॉन्स एवेन्यू में लगी आग से एक युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। दनफॉर्थ और जॉन्स एवेन्यू के निकट स्थित टोरंटो डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड संस्था में सायं 5 बजे यह आग लगी, जिसमें एक युवक के फंसने का सूचना पर आपतिक दल तुरंत मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाते हुए उन्होने उस युवक को भी सुरक्षित बाहर निकाला। ज्ञात हो कि रात्रि 8 बजे तक इस आग पर काबू नहीं पाया जा सका था, परंतु बाद में दल के कर्मचारियों के कठोर मेहनत के कारण इस आग पर काबू पा लिया गया, परंतु इस आग में बहुत अधिक संपत्ति व संसाधनों का नुकसान होना बताया जा रहा हैं। सूत्रों के अनुसार भवन की तीसरी मंजिल में लगी इस आग का धुंआ दूर-दूर तक देखा जा सकता था, जिसमें बहुत अधिक संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा हैं। टोरंटो फायर ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने अपने सात कर्मचारियों को इस आग पर काबू करने के लिए दुर्घटना स्थल पर भेजा, जिन्होंने अपनी कौशलता का प्रमाण देते हुए कुछ ही घंटो में आग पर काबू पा लिया, अधिकारिक तौर पर अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं, परंतु इस आग से एक युवक को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और जल्द ही उससे पूछताछ में पता लगाया जा सकेगा कि इस अग्नि कांड का वास्तविक कारण क्या होगा। सूत्रों के अनुसार पीड़ित युवक वहां इंग्लिश भाषा सीखने के लिए आया हुआ था, जो दुर्घटना के समय में आग में फंस गया, परंतु आपतिक दल की सूझ-बूझ व बहादुरी से आज वह युवक पूर्ण रुप से सुरक्षित हैं। काउन्सिलर पाउला फ्लेटचर ने आग लगने के कारणों का जल्द ही पता लगाने की घोषणा कर दी हैं। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा सुनाने की भी बात कहीं गई उनका मानना है कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Comments are closed.