ब्रैम्पटन टाऊन हॉल में अपने स्वयं के अधिकार चाहते हैं अधिकतर नागरिक

ब्रैम्पटन। मिसिसॉगा पील प्रांत से तलाक लेना चाहता हैं, जिसमें अधिकतर ब्रैम्पटनवासी उसने अलग होने के लिए एकमत हैं। शनिवार को हुई एक ऑनलाईन सभा में इस बात का अधिक से अधिक लोगों ने अपनी हामी की पुष्टि की। ज्ञात हो कि पिछले 45 वर्षों के पश्चात ब्रैम्पटन, मिसिसॉगा और कालेडन की संयुक्त  टाऊन हॉल को अलग करके सभी अपना स्वयं का सिटी हाल चाहते हैं। ज्ञात हो कि इस बैठक में 30 से अधिक नागरिकों ने भी भाग लिया इसके अलावा काउन्सिल के कुछ सदस्य, इस प्रस्ताव के अधिकतर समर्थकों ने भी भाग लिया। लगभग डेढ़ घंटे चली इस सभा में कई विषयों पर विचार किया गया और कहा गया कि वास्तव में शांति बनाएं रखने के लिए यदि ये पृथकता आवश्यक हुई तो इसे अवश्य ही पारित कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि गत 8 अप्रैल को इसी विषय पर एक सभा मिसिसॉगा में हुई, जिसमें मिसिसॉगा निवासी और वहां के प्रख्यात लोगों ने इस बात पर अपनी सहमति जताई कि अलग-अलग होने से सुशासन कार्यों में और अधिक विकास होगा और व्यवस्थित कार्य प्रणाली से प्रांत का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा। इसका प्रभाव प्रांत की सभी नगरपालिकाओं में समान रुप से चलेगा। कालेडन काउन्सिल ने भी इस प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी हैं। ब्रैम्पटन निवासियों का कहना हैं कि इस प्रस्ताव का मुख्य लक्ष्य स्थान को एक उच्च शिखर प्रदान करना रहेगा। अलग-अलग कार्य करने का अर्थ यह बिल्कुल नहीं होगा कि प्रांत अलग हो गए हैं, सभी का यहीं उद्देश्य रहेगा कि क्षेत्र का समान विकास हो सके और इसके लिए हरसंभव कार्य प्रणाली को अपनाया जाएं। जिसमें किसी अन्य क्षेत्र का कोई हस्तक्षेप न हो और न ही किसी अन्य क्षेत्र की सीमितता के कारण उस क्षेत्र का विकास बाधित हो। वहीं दूसरी ओर प्रांत के एक निवासी मारियो रुसो का कहना हैं कि इस प्रकार की पृथकता समस्याएं ही उत्पन्न करेगा, किसी भी अन्य समस्या का समाधान नहीं कर सकेगा। फिलहाल यह प्रस्ताव केवल आगामी लोगों की सोच हैं जिसके कारण वे अलग होने में ही अपना विकास होता देख रहे हैं, जबकि उन्हें यह ज्ञात नहीं कि मैत्री भाव ही किसी भी कार्य के लिए आवश्यक होगा, न कि अपने दबाव के कारण उस प्रांत की निजता में दखल अंदाजी करना। इस पृथकता पर सभी की राय के पश्चात और सहमति पर ही एकमत तैयार किया जाएगा और फिर उसे साकार रुप दिया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.