कैनबीस की कमी से जूझ रहे हैं खुदरा व्यापारी
– देश में अभी तक वैधानिक होने के पश्चात कैनबीस की आपूर्ति समस्या को नियंत्रित नहीं किया जा सका हैं, जिसकी मार सबसे अधिक खुदरा व्यापारियों को झेलनी पड़ रही हैं।
वैंकुअर। पूरे कैनेडा में कैनबीस खुदरा व्यापारियों की सबसे बड़ी समस्या मांग को पूरा न कर पाना हो रही हैं, जिसका प्रभाव उनके व्यापार पर पड़ रहा हैं, लोग उत्पाद की कमी के कारण अन्य साधनों को उचित मान रहे हैं और इससे इन व्यापारियों को नुकसान का सामना उठाना पड़ रहा हैं। सबसे बुरा प्रभाव कैनबीस के चिकित्सीय उपयोग में होने वाले संसाधनों पर पड़ रहा हैं, ज्ञात हो कि इससे पूर्व दर्द, चिंता और इंशोमनिया आदि में इसका उपयोग प्रचुर मात्रा में किया जाता था और अब इसकी आपूर्ति न होने के कारण इन उत्पादों के निर्माण में भी कमी आ गई हैं और इसका दुष्प्रभाव इन उत्पादों की बिक्री पर पड़ रहा हैं। ओंटेरियो कैनबीस स्टोर को इन कार्यों के लिए नियुक्त किया गया हैं जिसमें वे ई-वाणिज्य द्वारा अपने डिलीवरी कार्य को पूर्ण कर सकेंगे, परंतु उन्होंने विशेष कारण देते हुए कहा कि इस प्रक्रिया में अतिशीघ्रता करना आवश्यक नहीं , इसके लिए सभी बातों पर विचार करके यह फैसला लिया गया कि समान दिवस पर डिलीवरी उचित नहीं। ज्ञात हो कि इस मामले में सबसे पहले निविदा जनवरी में पेश की गई थी, जिसमें यह कहा गया था कि समान दिवस पर डिलीवरी को पारित किया जाएं और जिसे मार्च तक प्रारंभ करने के लिए कवायद आरंभ करने की बात भी कही गई थी। इसके लिए स्थाई दुकानों को चुना गया और कैनबीस की भौतिक रुप से बिक्री भी आरंभ कर दी गई। सिटी कैनबीस कं. के संस्थापक क्रिस्टेन वेटुलानी का कहना हैं कि सरकार द्वारा लाईसेंस धारी दुकानें खोलने का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा हैं, जिसका प्रमुख कारण मांग को पूरा न कर पाना बताया जा रहा हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस उत्पाद की पूर्ति न होने के कारण इन स्टोरों को लाभ होने के स्थान पर हानि हो रही हैं। कंपनियों का मानना हैं कि गांजा की उत्पत्ति उचित प्रकार से होने के बावजूद भी इसकी मांग को पूरा क्यों नहीं किया जा रहा, इसके बारे में सरकार को जल्द ही विचार करना होगा अन्यथा यह योजना असफल होती नजर आ रही हैं। परंतु जानकारों का मानना हैं कि जल्द ही इस स्थिति पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया जाएगा और समस्या को हल कर दिया जाएगा।
Comments are closed.