नानेएमो-लेडीस्मिथ उपचुनावों में सात उम्मीदवार सांसद पद की दौड़ में शामिल

नानेएमो, बीसी। ब्रिटीश कोलम्बिया की नानेएमो-लेडीस्मिथ सीट से संसद सदस्य की दौड़ में बहुत कड़ा मुकाबला होने की संभावना लग रही हैं। आगामी अक्टूबर में होने वाले आम चुनावों पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता हैं, जिस पार्टी को इन चुनावों में सफलता मिलती हैं उसी के सत्ता में आने की संभावना प्रबल हो जाएंगी। इन उपचुनावों में कैनेडा की सभी प्रमुख पार्टियां भाग ले रही हैं जिसमें से लिबरलस, कंजरवेटिवस, ग्रीनस, एनडीपी और पीपुल्स पार्टी शामिल हैं। विक्टोरिया की रॉयल रोड़स यूनिवर्सिटी के राजनीति विशेषज्ञ डेविड ब्लैक का कहना है कि इन उपचुनावों का प्रभाव आगामी आम चुनावों पर भी पड़ सकता हैं, सूत्रों के अनुसार आगामी 21 अक्टूबर को इस बार के चुनावों की तिथि सुनिश्चित की गई हैं। ज्ञात हो कि वर्ष 2015 में न्यू डेमोक्रेट की शीला मलकॉलमसन ने चुनाव जीता था, जिसके इस बार दोबारा आने की संभावना कम प्रतीत हो रही हैं। उन चुनावों में शीला को 33 प्रतिशत मत मिले थे जबकि लिबरलस और कंजरवेटिवस उम्मीदवारों को 23 प्रतिशत एवं ग्रीन उम्मीदवार को केवल 20 प्रतिशत पर ही संतोष करना पड़ा।
You might also like

Comments are closed.